ये कहानी है बीआर शेट्टी की, जिन्होंने ज़ीरो से ज़िंदगी शुरू की और अरबों का साम्राज्य खड़ा किया.लेकिन एक ट्वीट ने सब कुछ छीन लिया।
बीआर शेट्टी का जन्म 1942 में कर्नाटक के एक सामान्य परिवार में हुआ। करियर की शुरुआत एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव से की।
31 साल की उम्र में वो सिर्फ 8 डॉलर लेकर दुबई पहुंचे थे। घर-घर जाकर दवाइयां बेचीं, फिर एक निजी अस्पताल की नींव रखी।
1975 में शुरू हुआ न्यू मेडिकल सेंटर (NMC)। कुछ ही सालों में दुबई की टॉप हेल्थकेयर कंपनी बन गई।
प्रवासी भारतीयों की मदद के लिए बीआर शेट्टी ने "UAE Exchange" की शुरुआत की। 800 ब्रांच, 31 देशों में फैला नेटवर्क।
शेट्टी के पास Rolls Royce, Private Jet, बुर्ज खलीफा में दो फ्लोर और कई विला थे। टॉप अमीर कन्नड़ में शुमार थे।
2019 में Muddy Waters नाम की UK फर्म ने ट्वीट कर बीआर शेट्टी की कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाए।
कर्ज छिपाने और फर्जी कैश फ्लो के आरोपों के बाद उनकी कंपनी के शेयर गिर गए और उन्हें 12,478 करोड़ की कंपनी सिर्फ ₹74 में बेचनी पड़ी।
यूएई सेंट्रल बैंक ने उनके सारे बैंक अकाउंट सस्पेंड कर दिए। कंपनियों को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया गया।
बीआर शेट्टी की कहानी बताती है कि मेहनत से बनाया साम्राज्य एक छोटी सी गलती से बर्बाद हो सकता है।