अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला। उड़ान से पहले इंजन में लगी आग।

अहमदाबाद से दीव जा रही थी फ्लाइट ATR76। टेकऑफ से ठीक पहले इंजन से निकली आग।

फ्लाइट रनवे पर टेकऑफ के लिए तैयार थी तभी पायलट ने तुरंत निर्णय लिया।

पायलट ने तुरंत ATC को 'मेडे कॉल' भेजा और टेकऑफ को रोका। जानिए क्या होता है मेडे कॉल।

यह फ्रेंच शब्द ‘m’aider’ से लिया गया है। इसका मतलब होता है 'मुझे मदद चाहिए'।

तेजी से रेस्क्यू कर सभी 60 पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कोई घायल नहीं हुआ।

कुछ दिनों पहले हॉन्गकॉन्ग से  दिल्ली  आई एयर इंडिया की फ्लाइट में APU यूनिट में आग लगी थी। 

ऐसे ही कुछ दिन पहले मुंबई में एयर इंडिया का विमान रनवे पे फिसल गया था

अहमदाबाद हादसे के बाद कई ऐसे छोटे मोटे हादसे लगातार सामने आ रहे है

टेक्निकल फॉल्ट और सेफ्टी में कोताही के चलते यात्रियों की चिंता बढ़ा रही हैं।