भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में नए बदलाव किए हैं. अब टिकट बुक करना होगा और भी आसान और पारदर्शी 

PIC CREDIT:-Indian Railways

रेलवे ने बदलाव ऐसे किए हैं कि फर्जीवाड़ा रोका जा सके, पारदर्शिता बढ़े और आम यात्रियों को प्राथमिकता मिले 

PIC CREDIT:-Indian Railways

1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट के लिए IRCTC प्रोफाइल में आधार लिंक करना और OTP वेरिफिकेशन करना जरूरी है 

PIC CREDIT:-Indian Railways

IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करने पर, मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इसे एंटर किए बिना बुकिंग पूरी नहीं होगी 

PIC CREDIT:-Indian Railways

कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटर्स और ऑथराइज्ड रेलवे एजेंट्स के माध्यम से भी OTP वेरिफिकेशन जरूरी है 

PIC CREDIT:-Indian Railways

IRCTC वेबसाइट या फिर ऐप पर लॉगिन करें, स्टेशन, डेट और श्रेणी सेलेक्ट करें

तत्काल कोटा सेलेक्ट करें, ट्रेन और श्रेणी चुनें, 'Book Now' पर क्लिक करें और यात्री जानकारी भरें 

PIC CREDIT:-Indian Railways

OTP और मोबाइल नंबर दर्ज करें. फ्री SMS के जरिए बुकिंग और कैंसलेशन अपडेट प्राप्त करें 

PIC CREDIT:-Pixabay

सभी डिटेल्स चेक करें, पेमेंट करें और 'भुगतान करें और बुक करें' बटन दबाएं. आपकी टिकट सफलतापूर्वक बुक हो जाएगी

PIC CREDIT:-Indian Railways

आम यात्रियों को प्रायोरिटी देने के लिए AC टिकट: 10:00–10:30 AM तक, नॉन-AC: 11:00–11:30 AM तक एजेंट बुकिंग नहीं कर पाएंगे.

PIC CREDIT:-Indian Railways