लव कटारिया का पूरा नाम लवकेश कटारिया है
लव कटारिया का जन्म 28 सितम्बर 1998 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था
लव कटारिया ने एमिटी यूनिवर्सिटी नॉएडा से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है
लव ने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसका नाम उन्होंने द बक्चोद स्टूडियो रखा
बाद में द बक्चोद स्टूडियो का नाम बदल कर Corrupt Tuber रख दिया
शुरुआत में उन्होंने काफी संघर्ष किया लेकिन वो वीडियो बनाते रहे
लव कटारिया और एलवीश यादव की दोस्ती साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी
जब उन दोनों को सैंडी नाम के कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया था
इस मुलाकात ने इन दोनों के बीच एक मजबूत दोस्ती की नींव रखी जो अब तक बरकरार है.
लव कटारिया ने यूट्यूब पे व्लॉगिंग और प्रैंक करने के साथ साथ म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया है
फिलहाल वो बिग बॉस में टॉप 7 कंटेस्टेंट्स में से एक है