बिग बॉस की कंटेस्टेंट चाहत पांडेय की माँ की सम्पत्ति होने वाली है कुर्क

जहाँ चाहत पाण्डेय इस समय बिग बॉस में काफी सुर्खिया बटोर रही है

वहीं दूसरी तरफ दमोह में उनकी माँ  की संपत्ति होने जा रही है कुर्क

चाहत पाण्डेय की माँ भावना पांडेय ने फाइनेंस कंपनी श्री राम फाइनेंस से कार फाइनेंस कराई थी

उसके बाद कंपनी ने केस फाइल किया कई बार नोटिस गयी भावना पांडे के पास

उसके बाद कोर्ट ने उनकी प्रॉपर्टी को कुर्क करने का आदेश दे दिया है

उनको किश्त का 13 लाख 20 हज़ार देना है

इसके बाद उन्होंने कोर्ट से कुछ समय माँगा जिसके बाद कोर्ट ने मना कर दिया है

इसके पहले भी चाहत पांडेय और उनकी माँ पे मारपीट का केस चल रहा है

आपको बता दे चाहत पाण्डेय आम आदमी के टिकट पे चुनाव भी लड़ चुकी है जो वो बुरी तरह से हार गयी थी