यामिनी मल्होत्रा का जन्म 20 सितंबर 1993 को नई दिल्ली में हुआ था 

यामिनी ने बचपन में शिक्षक बनने का सपना देखा था और वो बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी. 

यामिनी ने डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है 

डेंटिस्ट होने के साथ साथ वो एक वकील  भी है

यामिनी ने पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद एक्टिंग और मॉडलिंग में हाथ आजमाने की ठानी 

पहला बड़ा ब्रेक उनका एलजी फ़ोन का ऐड था

यामिनी ने 2016 में पंजाबी फिल्म "मैं तेरी... तू मेरा" से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. 

2016 में ही उन्होंने तेलुगु फिल्म "जो तला भाई" में भी डेब्यू किया.

2020 में यामिनी को स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक "गुम है किसी के प्यार में" में कास्ट किया गया

यामिनी की नेटवर्थ करीब 5 करोड़ रुपये की है