ट्रेवल इन्फ्लुएंसर शरण्या अय्यर ने हाल ही बताया कि उन्होंने 2024 में 50 लाख रुपये खर्च कर दिए घूमने में
उन्होंने यह जानकारी इंस्टाग्राम पे पोस्ट कर के बताई है
वही उनके फोल्लोवर्स पूछ रहे है इतना पैसा आया कहाँ से
इंस्टाग्राम पे उनके आधे मिलियन से ज्यादा फोल्लोवर्स है
उनके इंस्टाग्राम वीडियो के मुताबिक, उन्होंने 2024 में छह से ज्यादा देशों की यात्रा की
सिर्फ फ्लाइट्स पर ही शरण्या ने 5 लाख रुपये खर्च कर दिए
बाकी बची हुई रकम का बड़ा हिस्सा रहने-खाने, एक्टिविटीज आदि पर खर्च हुआ.
हालांकि यात्रा के अलावा शरण्या ने 22 लाख नई हुंडई कार खरीदने में और 5 लाख मेडिकल खर्च पर किये
शरण्या के इंस्टाग्राम वीडियो के अनुसार उसने लाओस और थाईलैंड की यात्रा पर 1 लाख खर्च किए
इसके अलावा उन्होंने गर्मियों में यूरोप में समय बिताया, जिसकी लागत केवल 60,000 थी क्योंकि उसने एक कैसीनो में 40,000 जीते थे