अगर आप गुजरात जा रहे है और शराब पीना चाहते है तो आप पी सकते है
लेकिन इसके लिए आपको परमिट लेना होगा
गुजरात में शराब बैन है लेकिन फिर भी अगर आप गुजरात के बाहर या फिर विदेशी है तो आप यहाँ शराब खरीद सकते है
इसके लिए परमिट लेना होगा जाइनिये कैसे
आपको eps.gujarat.gov.in के वेबसाइट पे जा के आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी
फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर ले और पेमेंट कर दे
उसके बाद रसीद को प्रिंट करा ले
रसीद ले के शराब की दूकान पे जाए दूकानदार वेरीफाई कर के आपको शराब की बोतल दे देगा
शराब की दूकान पे आपको ले के जाना होगा एक पहचान पत्र,गुजरात यात्रा का उद्देस्य,शराब परमिट और 2 पासपोर्ट फोटो
गुजरात में वैध परमिट के बिना शराब रखने कानूनी दंड हो सकता है इसलिए गुजरात में शराब पीने या रखने से पहले शराब परमिट ले ले.