रजनी जैन जो की चटोरी रजनी के नाम से सोशल मीडिया पे जानी जाती है उनके बेटे का निधन
इंस्टाग्राम पे पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनके बेटे तरण
जैन की सड़क हादसे में मौत हुई
तरण
मात्र 16 साल के उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए
यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर रजनी जैन के फॉलोअर्स और चाहने वालों ने शोक व्यक्त किया
रजनी जैन और उनके हस्बैंड ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि शोक सभा 19 फरवरी, बुधवार को दिल्ली में किया जाएगा
रजनी जैन सोशल मीडिया पर खास अपने कुकिंग वीडियो के लिए मशहूर हैं
उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर लाखों फॉलोअर्स हैं
इनकी सीरीज आज मेरे हस्बैंड के लंच बॉक्स में क्या है को काफी पसंद किया जाता है
उनके बेटे
तरण
जैन भी कई बार उनकी कुकिंग वीडियो में नजर आ चुके थे
चटोरी रजनी के यूट्यूब पे 3.77 लाख सब्सक्राइबर है तो वहीं इंस्टाग्राम पे 6.22 लाख फॉलो करते है