दुबई में खेले गए मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था
मैच में विराट कोहली ने शानदार 51वां शतक जमाया
हार के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम और बाबर आजम को ऐसा बोल दिया कि शोएब को लोग ट्रोल करने लगे
शोएब अख्तर पाकिस्तान टीम को लताड़ते हुए बाबर आजम को फ्रॉड बोल दिया
शोएब अख्तर ने ये बात पाकिस्तान के टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में बोला
Title 3
शोएब अख्तर ने यहाँ तक बोल दिया कि बाबर आजम की वजह से ही पाकिस्तान टीम का ये हाल है और उसको टीम से बाहर निकल देना चाहिए
शोएब ने कहाँ विराट कोहली का हीरो सचिन है लेकिन बाबर का कोई नहीं है और वो शुरू से ही फ्रॉड इंसान रहा है
शोएब ने कहा पाकिस्तान की कौम ने गलत हीरो को चुन लिया है
शोएब यहाँ तक बोल दिए कि बाबर पाकिस्तान टीम में पैसे के लिए खेलते है बस
शोएब ने ये सारी बातें पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल पर की जहाँ और भी क्रिकेटर मौजूद थे