crossorigin="anonymous">

Bajaj EMI Card कैसे अप्लाई करें और कितनी लिमिट मिलती है

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Bajaj EMI Card:- यह कार्ड आपको 3 लाख तक की लिमिट देता है जो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही यह कार्ड आपको कई बार कैशबैक भी देता है. कई लोग को इस कार्ड के बारे में तो मालूम है लेकिन यह नहीं मालूम कि इस कार्ड के लिए कैसे अप्लाई किया जाता है. तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप भी बजाज फाइनेंस कार्ड के बारे में, इस कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं और यह कैसे मिलेगा.

Bajaj EMI Card क्या हैँ?

बजाज ईएमआई कार्ड एक फाइनेंस कार्ड है जो आपको ऑनलाइन और ऑनलाइन शॉपिंग में आसान ईएमआई का ऑप्शन देता है. इस कार्ड पर आपको 3 लाख तक की क्रेडिट लिमिट मिल जाती है जो आप आसानी से बाद में ईएमआई में चुका सकते हैं. यह शॉपिंग आप ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन कर सकते ऑफलाइन किसी भी मोबाइल स्टोर या फिर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर कर सकते और ऑनलाइन यानी कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट या फिर कहीं भी कर सकते हैं.

Bajaj Card और Credit Card मे क्या फर्क हैँ?

  • इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस कार्ड को बनवाने के बाद आपको कोई भी Renewal Fees नहीं देनी पड़ती है.
  • कार्ड बिना फिजिकल वेरिफिकेशन के डिजिटल तरीके से एक्टिवेट हो जाता है.
  • साथ ही कार्ड बनवाने के बाद आपको पहले ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर 1000 तक का कैशबैक मिलता है.

Bajaj EMI Card के लिए Apply कैसे करें?

  • सबसे पहले बजाज फाइनेंस की वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन खोलें.
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • जैसा आपका नाम पैन कार्ड में लिखा है बिल्कुल वैसा ही अपना नाम लिखें. फिर अपना पैन नंबर डालें.
  • फिर आपको अन्य जरूरी जानकारियां भरना होगा जैसे कि Gender, Date of Birth, Employement Type, Address.
  • आख़री में Terms and Conditions को एक्सेप्ट करना होगा.

Bajaj EMI Card की Eligibility और Limit कैसे तय होतीं हैँ?

  • अगर आप पहली बार बजाज ईएमआई कार्ड ले रहे हैं तो आपको 40000 तक की लिमिट मिल सकती है.
  • अगर आपके पास पहले से क्रेडिट क्रेडिट कार्ड है तो आपको क्रेडिट लिमिट के हिसाब से बजाज ईएमआई कार्ड में लिमिट मिलेगी.
  • आपका सिबिल स्कोर भी लिमिट तय करने में बहुत ज्यादा निर्भर करता है.
  • कार्ड की लिमिट तभी बढ़ती है जब आप उसको इस्तेमाल करते हैं और टाइम पर पेमेंट करते हैं.

Bajaj EMI Card का KYC Process और Address Verification

  • बजाज ईएमआई कार्ड की मंजूरी के लिए आपको अपने आधार से केवाईसी करना होता है. यानी कि आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी आएगी और आपको डालना होगा.
  • पता जो आपके आधार कार्ड पर लिखा रहता है वह सिस्टम अपने आप ले लेगा.
  • अगर पता गलत है तो आप अपने आप भी पता उसमें अपडेट कर सकते हैं.

Bajaj Card Fees और Payment Option

कार्ड जारी करवाने के लिए एक बार आपको ₹530 की फीस देनी पड़ती है. इसके बाद कोई Renewal Fees नहीं देना पडती. पेमेंट करने के लिए कई ऑप्शन है जैसे की:- Debit Card, Credit Card, UPI इन सभी माध्यम से आप पेमेंट कर सकते है.

Bajaj EMI Card कैसे Activate होता हैँ?

  • कार्ड पूरी तरह डिजिटली एक्टिवेट होता है लेकिन पहला इस्तेमाल उसका ऑफलाइन स्टोर में जरूरी होता है.
  • पहले ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर ₹1000 तक का कैशबैक मिलेगा.
  • जब पहला ऑफलाइन ट्रांजैक्शन हो जाएगा तब आप उसको ऑनलाइन फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • यह याद रखें कि कैशबैक ऑफर पाने के लिए 15 दिन के अंदर ऑफलाइन आपको कोई ना कोई सामान खरीदना होता है.

Bajaj EMI Card मोबाइल एप पे कैसे देखें?

  • सबसे पहले Bajaj Finserv App प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
  • चार डिजिट की पिन चुनें.
  • अब आप एप में लोगिन करने के बाद अपना कार्ड नंबर वैलिडिटी लिमिट और क्रेडिट लिमिट यह सब देख पाएंगे.

Offline और Online stores जहां आप Bajaj EMI Card इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • Amazon
  • Flipkart
  • Bajaj Finserv Mall
  • Make My Trip
  • Reliance Digital
  • Chroma
  • Mobiles Stores, Electronic Store.

यह भी पढ़े:- Best SBI SIP Plans for 2025:- एसआईपी जो आपको बना सकती है लखपति

यह भी पढ़े:- Durgakund Mandir Varanasi:- वाराणसी में माता रानी का दिव्य मन्दिर

Leave a Comment