भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को लोग सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि उनकी आवाज़ के लिए भी पसंद करते हैं.

Image Source @singhakshara

30 अगस्त 1993 को पटना में जन्मीं अक्षरा को परिवार में मिल्की कहा जाता है और मां-पिता दोनों फिल्मों में साइड रोल कर चुके हैं.

Image Source @singhakshara

अक्षरा ने पटना से पढ़ाई शुरू की और फिर मुंबई शिफ्ट होने के बाद वहां से अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन पूरी की।

Image Source @singhakshara

अक्षरा ने साल 2010 में फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में कीं जैसे ‘विवाह-2’, ‘जान लेबू का’, ‘मां तुझे सलाम’।

Image Source @singhakshara

फिल्म ‘सत्या’ में पवन सिंह के साथ अक्षरा की जोड़ी खूब चली। इसके बाद उन्होंने तबादला, धड़कन, सरकार जैसी फिल्में साथ कीं।

Image Source @singhakshara

2023 में एक फेक MMS वायरल हुआ जिसे अक्षरा सिंह से जोड़ा गया। उन्होंने इसे फर्जी बताया और कहा कि उन्हें इंडस्ट्री से निकालने की साजिश हो रही है।

Image Source @singhakshara

2020 में अक्षरा ने रितेश पांडे पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया और बनारस के सारनाथ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

Image Source @singhakshara

अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर आरोप लगाया कि वे उनके करियर को खत्म करना चाहते हैं और रिलेशनशिप के लिए दबाव बनाते थे।

Image Source @singhakshara

अक्षरा सिंह एक फिल्म के लिए 15-20 लाख और स्टेज शो के लिए 3-4 लाख रुपये लेती हैं। उनकी कुल नेट वर्थ करीब 55 करोड़ रुपये है।

Image Source @singhakshara

अक्षरा फिलहाल सिंगल हैं और किसी रिश्ते में नहीं हैं। उनका कहना है कि वे अभी सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं।

Image Source @singhakshara

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और डिटेल में पढ़े अक्षरा सिंह के बारे में

Image Source @singhakshara