अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया की जानी मानी स्टार है.आज जानेंगे अंजलि अरोड़ा के बारे में

अंजलि अरोड़ा का जन्म 3 नवम्बर 1999 को पंजाबी परिवार में हुआ था

बचपन में उन्हें प्यार से "अंजू" कहकर बुलाया जाता था 

उनकी माँ का नाम बबीता अरोड़ा है और पिता का नाम अश्वनी अरोड़ा है

अंजलि को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था.पढ़ाई के साथ ही उन्होंने मॉडलिंग और वीडियो बनाना शुरू कर दिया था

शरुआती दिनों में अंजलि टिकटॉक पे वीडियो बनाया करती थी

अंजलि अरोड़ा ने पंजाबी और हरियाणवी गानों में भी काम किया.

इसके अलावा, वह टीवी रियलिटी शो लॉकअप में भी नजर आईं 

अंजलि के इंस्टाग्राम पर 1.33 करोड़ फोल्लोवर्स है वही यूट्यूब पर 6.45 लाख सब्सक्राइबर्स है

अंजलि अरोड़ा की नेटवर्थ करीब 4 करोड़ रुपये है