2009 में जिसकी वैल्यू लगभग शून्य थी, वही बिटकॉइन आज ₹1.08 करोड़ के पार पहुँच चुका है।
Pic Credit:- Pexels
बिटकॉइन बनाने वाले का नाम सामने आया –
सतोशी नाकामोतो
। लेकिन असली पहचान आज तक रहस्य बनी हुई है।
Pic Credit:- Pexels
2010 में 10,000 बिटकॉइन देकर दो पिज्जा खरीदे गए। आज इनकी कीमत 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा होती।
Pic Credit:- Pexels
2008 में जब बैंकों और सरकारों पर भरोसा डगमगाया, तभी एक नई करेंसी का आइडिया सामने आया – बिटकॉइन।
Pic Credit:- Pexels
3 जनवरी 2009 को पहला "जेनिसिस ब्लॉक" माइन हुआ। यहीं से शुरू हुई दुनिया की पहली क्रिप्टोकरेंसी।
Pic Credit:- Pexels
22 मई 2010 को अमेरिका के लास्जलो ने 10,000 बिटकॉइन देकर पिज्जा खरीदा। यही था पहला रियल-ट्रांजैक्शन।
Pic Credit:- Pexels
बिटकॉइन क्यों है खास?
– किसी बैंक या सरकार के कंट्रोल में नहीं।
– सिर्फ 21 मिलियन बिटकॉइन ही बनेंगे।
– दुनिया में कहीं भी सेकंड्स में ट्रांसफर।
Pic Credit:- Pexels
Pic Credit:- Pexels
ब्लॉकचेन एक डिजिटल रजिस्टर है, जहां हर ट्रांजैक्शन दर्ज होता है। ये पारदर्शी, सुरक्षित और छेड़छाड़-रोधी है।
Pic Credit:- Pexels
कंप्यूटर कठिन गणित हल करके ब्लॉक्स को सुरक्षित करते हैं। बदले में माइनर्स को नए बिटकॉइन मिलते हैं।
Pic Credit:- Pexels
कहा जाता है, सतोशी नाकामोतो के पास ही 11 लाख बिटकॉइन हैं। जिनकी कीमत अब 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।
Learn more