हनुमानकाइंड अपने रैप की वजह से इस समय न बस इंडिया में ट्रेंड कर रहे है बल्कि पुरे दुनिया में ट्रेंड कर रहे है
उनका ये रैप यूट्यूब और दूसरे प्लेटफार्म पे सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है
उनके इस एल्बम का नाम है BIG DAWGS जिन्होंने खतरनाक स्टंट करते हुए शूट किया है
32 साल के हनुमानकाइंड का असली नाम सूरज चेरुकत है.इनका जन्म मल्लापुरम केरला में सन 1992 में हुआ था
इनके पिता जी की एक आयल कंपनी अमेरिका में थी जिसकी वजह से इनका ज्यादातर समय अमेरिका टेक्सास में गुजरा
इन्होने टेक्सास के हॉस्टन कम्युनिटी कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया और 2012 में वापस इंडिया आ गए
हनुमानकाइंड का पहला एल्बम ईपी कलारी सन 2019 में आया था
सोशल मीडिया रील्स पे धूम मचा रहा ये Big Dawgs उन्होंने केवल 20 मिनट में लिखा है
हनुमानकाइंड ने इस गाने को केरला मलप्पुरम के एक छोटे से गांव पोन्नानी के मौत के कुएं में शूट किया है.
इस गाने को अब तक स्पॉटीफाई पे 100 मिलियन से ज्यादा बार सुना जा चुका है वहीं यूट्यूब पे अब तक 113 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है