साउथ की एक्ट्रेस हनी रोज का पूरा नाम हनी रोज वर्गीज है. जो मुख्य तौर पर मलयालम फिल्मों में काम करती है.

हनी रोज का जन्म 5 सितंबर 1991 केरला में हुआ था

वह केरल के मूलामट्टम की रहने वाली हैं. उनके पास बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री है

हनी रोज ने 2005 में 14 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

हनी रोज ने 2005 में 14 साल की उम्र में मलयालम फिल्म बॉय फ्रेंड से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

हनी रोज ने 2015 में यू टू ब्रूटस में अपने किरदार से फैन्स का का दिल जीता

हनी रोज ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया था की वो 2-3 साल में शादी कर सकती है

2023 में हनी ने 'वीरा सिम्हा रेड्डी' के साथ तेलुगू फिल्मों में कदम रखा और धूम मचा दी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.

वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है

रिपोर्ट्स के मुताबिक हनी रोज की नेटवर्थ करीब 22 करोड़ रुपये है