सोशल मीडिया में कई वीडियोस वायरल थी की अगर 3 मिनट के अन्दर टोल पार नहीं हुए तो टोल टैक्स नहीं लगेगा

तो आइये आज इसकी सच्चाई जानते है

सन 2017 मे एक वकील ने RTI फ़ाइल की थी NHAI के जालंधर ऑफिस मे  

जिसके अंदर प्रश्न पूछे गए थे ड्राइवर के लिए टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम कितना होता है, 

NHAI ने स्पष्ट किया है ये रूल केवल चंडीगढ़ में लागु है और पुरे भारत में लागु नहीं होता है

सन 2022 में NHAI ने नई रूल बुक जारी की है 2022 के नए नियमों के तहत अगर आपकी गाड़ी में फास्ट टैग लगा हुआ है  

आपको टोल प्लाजा पार करने में 10 सेकंड से ज्यादा का टाइम लगता है तो आपको कोई भी टोल देने की आवश्यकता नहीं है  

साथ ही अगर ट्रैफिक 100 मीटर से ज्यादा है ट्रैफिक क्लियर करने के लिए किसी भी गाड़ी से टोल नहीं लिया जाएगा

तो जब भी हाईवे पे जाए तो ये जानकारी जरूर से रखे

जाने और भी टोल के बारे में और अपने अधिकारों के बारे में.पूरा ब्लॉग पढ़े