अगले महीने AI चैटबॉट 'हनुमान' लॉन्च करेगी रिलायंस
Chat GPT की तरह काम करेगा Bharat GPT
मंगलवार को एक इवेंट के दौरान इस भारतीय AI मॉडल का टीजर सामने आया.
प्रेजेंटेशन के दौरान एक लोग तमिल में सवाल पूछ रहे थे तो दूसरी तरफ इसका उत्तर हिंदी में दिया जा रहा था इस टूल की मदद से
भारत GPT हनुमान के पास होगी स्पीच-टू-टेक्स्ट कैपेबिलिटी
जियो अपने यूज़र्स के लिए कस्टमाइज मॉडल भी तैयार करेगा।
टेलीविजन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम भी लॉन्च करेगी रिलायंस
आकाश अंबानी ने पिछले महीने कहा था की भारत GPT की शुरुआत JIO 2.0 है