ज्यादातर लोग का फ़ोन खो जाता है तो मिलना मुश्किल होता है
इस स्टोरी में आपको पता चलेगा अगर आपका फ़ोन खो जाता है या फिर चोरी जाता है तो आपको आसानी से मिल भी सकता है
सबसे पहले आपको ये वेबसाइट पे लॉगिन करना है sancharsathi.gov.in
ये Goverment का एक initiative है कोई भी फोन खोने या चोरी होने पे इस पे कम्प्लेन कर दे
तो फ़ोन हर एक नेटवर्क से लॉक हो जायेगा और कोई इस्तेमाल भी नहीं कर पायेगा
Title 3
दूसरा आपके आधार से कितने सिम कार्ड चल रहे है वो भी पता चल जायेगा
एक और आसान तरीका है अगर आपका फोन एंड्रॉइड है तो गूगल पे जा के android device manager सर्च करें
तो पहला लिंक आएगा वो है Find My Device तो जो G-Mail से आपका खोया फ़ोन Logged In उसी जीमेल से इस फ़ोन पे Log In कर लेना उसमे फ़ोन की लाइव लोकेशन दिख जाएगी
I phone में भी आप I Cloud के जरिये फ़ोन की लोकेशन देख सकते है
साथ ही फ़ोन चोरी या खो जाने पे पुलिस में शिकायत जरूर से दर्ज़ कराएं