राजेश रवानी इंडिया के पहले ट्रक यूट्यूब वलॉगर कमाते है करोडो रुपये

राजेश रवानी जी झारखण्ड के रांची शहर के छोटे से गाँव रामगढ के रहने वाले है.वो एक ट्रक ड्राइवर होने के साथ साथ सोशल मीडिया पे एक बड़ा नाम है 

जहाँ इनके इंस्टाग्राम पे 1 मिलियन फोल्लोवर से ज्यादा है वहीं यूट्यूब पे 2 मिलियन सब्सक्राइबर होने वाले है 

वो अपने व्लॉगस में एक ट्रक ड्राइवर की ज़िन्दगी कैसे होती है किस किस मुश्किलों से गुजरता है,कैसे खाता है,कैसे पीता है और सड़क पे ज़िन्दगी कैसी होती है ये बताते है. 

राजेश रवानी जी ने बचपन से ही काफी गरीबी देखी है जिसकी वजह से वो ज्यादा पढ़ भी नहीं पाए

राजेश रवानी जी के पिता जी का जब निधन हुआ तब उनके परिवार की माली हालत बहुत ही ख़राब थी जिसकी वजह से अपने मिस्त्री का काम छोड़कर वो ट्रक लाइन में आ गए 

बात करे राजेश रवानी जी की फॅमिली की तो उनकी फॅमिली में 3 बेटे है,उनकी पत्नी है,बहन है और उनकी माँ है 

अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी इनकम के बारे में बताया उन्होंने बताया की वो महीने के करीब करीब 10 से 12 लाख रुपये कमा लेते है 

अभी हाल ही मे आनंद महिंद्रा ने उनकी खूब तारीफ की थी X पे

उन्होंने यूट्यूब की कमाई से एक घर और एक ट्रक खरीदा है