बिग बॉस 18 में एक नाम काफी छाया हुआ है वो है राजत दलाल का आइये जानते है राजत दलाल के बारे में.
रजत दलाल का जन्म 12 जनवरी 1996 को हरियाणा फरीदाबाद में हुआ था
रजत एक पॉवरलिफ्टर है और भारत के लिए उन्होंने कई मेडल भी जीते है.
साथ ही साथ रजत यूट्यूब और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया के जाने माने चेहरे है
रजत की फॅमिली में माँ,पिता जी के अलावा एक बड़े भाई भाभी उनके दो बच्चे और उनकी बहन है.
रजत ने हाल ही में एक एपिसोड में लल्लन टॉप के एडिटर सौरभ द्विवेदी को बताया की बिग बॉस के बाहर है कोई जो इंतज़ार कर रहा है
रजत दलाल को कॉन्ट्रोवर्सी किंग भी कहा जाता है
जिसकी वजह से उनके ऊपर कई केस भी हो चुके है
Learn more
रजत ने जितना नाम इंडिया के लिए मैडल जीतकर नहीं कमाया उससे कही ज्यादा कंट्रोवर्सी में कमा लिया है
2024 के हिसाब से रजत दाल की नेटवर्थ करीब करीब 17 करोड़ रुपये है.