मेनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए और मैदान छोड़ना पड़ा। अब उनका आगे खेलना संदिग्ध है।

Credit:- PTI

खेल के पहले दिन पंत को गंभीर चोट लगी, जिससे वे तुरंत मैदान से बाहर चले गए। फैंस और टीम दोनों चिंतित हैं।

Credit:- PTI

सूत्रों के अनुसार पंत की चोट गंभीर हो सकती है और वे पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं।

Credit:- PTI

ICC नियम: कन्कशन सब्स्टीट्यूट कब मिलता है?

Credit:- PEXELS

सिर्फ सिर पर चोट लगने की स्थिति में कन्कशन सब्स्टीट्यूट की अनुमति मिलती है, पैर की चोट में नहीं। कन्कशन सब्स्टीट्यूट में बैटिंग कर सकता है। 

Credit:- AP

पंत को सिर पर नहीं बल्कि पैर पर चोट लगी है, इसलिए ICC नियम के तहत उन्हें कन्कशन सब्स्टीट्यूट नहीं मिल सकता।

Credit:- AP

भारत को "लाइक टू लाइक" रिप्लेसमेंट मिल सकता है, लेकिन वह केवल फील्डिंग या विकेटकीपिंग कर सकेगा।

Credit:- PTI

ऐसे में पंत की जगह ध्रुव जुरेल फील्डिंग कर सकते है

Credit:- PTI

अगर पंत नहीं खेल पाए, तो भारत को बल्लेबाजी में एक खिलाड़ी कम के साथ उतरना होगा – सिर्फ 10 बल्लेबाज।

Credit:- PTI

क्या पंत की चोट बदलेगी मैच की दिशा?

Credit:- PTI