संचिता बासु एक अभिनेत्री है और सोशल मीडिया का एक जाना माना चेहरा है
हॉट स्टार पे आयी फेमस वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार की हीरोइन भी है जिनकी एक्टिंग की तारीफ सभी ने की है
संचिता बासु का जन्म 24 मार्च 2004 को बिहार के एक मिडिल क्लास यादव परिवार में हुआ था
उनके परिवार में उनके पिता सुरेंद्र यादव, मां बीना देवी और दो छोटी बहनें हैं
संचिता ने अपनी स्कूलिंग भागलपुर के माउंट कर्मल स्कूल से पूरी की है
स्कूल में संचिता एक अच्छी स्टूडेंट थीं, हालांकि उनकी क्यूटनेस की वजह से कई लड़कों का उन पर क्रश था
संचिता की पहली फिल्म थी फर्स्ट डे फर्स्ट शो 2 सितम्बर 2022 को रिलीज़ हुई थी जो की एक हिट फिल्म रही
ठुकरा के मेरा प्यार में उनके काम को लेकर उन्हें काफी तारीफें मिलीं लेकिन एक किसिंग सीन के लिए उनके फैंस नाराज हो गए
Learn more
संचिता बासु का नाम कुछ लोगों के साथ जोड़ा गया है, लेकिन सच्चाई यह है कि फिलहाल उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है
संचिता की नेटवर्थ करीब 4 करोड़ रुपये की है