शिवानी कुमारी का सफर सोशल मीडिया से लेकर बिग बॉस तक का

शिवानी कुमारी का जन्म 22 सितंबर 2002 को उत्तर प्रदेश के औराई जिले के किसान परिवार में हुआ था 

शिवानी कुमारी को बचपन से ही डांस और एक्टिंग करना बहुत पसंद था

शुरूआती दिनों में वो डांस के वीडियो बनाती थी तब गाँव वाले चिढ़ाते थे और शिवानी को नचनिया बोलते थे

जिसकी वजह से शिवानी की माँ ने शिवानी का फ़ोन तोड़ दिया था

उसके बाद भी उन्होंने इधर उधर से पैसे लेकर फ़ोन ख़रीदा और वीडियो बनाना शुरू किया

उसमे से एक वीडियो उनकी वायरल हो गयी और रातों रात 2 करोड़ लोगों ने वो वीडियो देखी

उसके बाद उनकी वीडियो को पसंद किया जाने लगा और वो सोशल मीडिया पे छा गयी

यही लोकप्रियता उनको बिग बॉस तक ले गयी 

शिवानी के जहाँ यूट्यूब पे 2.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है वहीं इंस्टाग्राम पे 5.8 मिलियन फोल्लोवर है