Telegram के फाउंडर और CEO पावेल ड्यूरोव  पेरिस में गिरफ्तार

उन पर टेलीग्राम का इस्तेमाल करके ब्लैक मनी को वाइट मनी और ड्रग तस्करी का आरोप लगा है

इसके बाद भारत में भी इस खबर को लेकर हलचल मची हुई है

कहा जा रहा है आने वाले समय में टेलीग्राम को बैन किया जा सकता है

ऐसा इसलिए भी क्यूंकि बहुत समय से टेलीग्राम के खिलाफ आवाज़ उठाई भी जा रही थी

और अब भारत सरकार भी जानना चाहती है कि टेलीग्राम का इस्तेमाल अपराधिक गतिविधियों में तो नहीं हो रहा

इसमें अवैध वसूली और गैंबलिंग शामिल है

भारत सरकार के अधीन आने वाले एजेंसी इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेट सेंटर (14c) यह जांच कर सकती है।

वही कंपनी के सीईओ की गिरफ्तारी के बाद टेलीग्राम ने कहा है वो किसी भी जांच के लिए तैयार है

भारत में टेलीग्राम के करीब 50 लाख यूजर हैं.