विशाल पांडेय का जन्म 21 नवम्बर 1998 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था और मुंबई में ही वो पले बढे है 

विशाल पांडेय ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के प्राइवेट स्कूल से पूरी की और ग्रेजुएशन उन्होंने ठाकुर कॉलेज ऑफ़ साइंस से किया 

बात करे विशाल पांडेय की फैमिली की तो उनकी फॅमिली में माँ,पापा और एक छोटी बहन है 

विशाल ने टिकटोक पे वीडियो बनाने की शुरुआत अप्रैल 2018 से की शुरुआत में विशाल अपने रूम से ही वीडियो बना के डालते थे 

टिकटोक बैन होने के बाद विशाल ने म्यूजिक वीडियोस और मॉडलिंग की साथ ही वो वीडियोस यूट्यूब पे डालने लगे थे. 

यूट्यूब पे जहाँ विशाल के 1.49 मिलियन सब्सक्राइबर है तो वहीं इंस्टाग्राम पे विशाल के 10.2 मिलियन फोल्लोवर है. 

विशाल पांडेय,अरमान कोहली और उनके बीवियों के बीच जो विवाद था वो शो के आखरी एपिसोड तक चला जिसे बिग बॉस के मेकर्स ने बहुत भुनाया भी 

जिसमे विशाल के एक कमेंट को गलत तरीके से दिखाया गया और फिर अरमान ने उनको थप्पड़ मारा था 

विशाल पांडेय के पास अपनी खुद की BMW X5 हैं जिसकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 1 करोड़ रुपये हैं.

विशाल पांडेय की नेटवर्थ है 37.5 करोड़ रुपये हैं .