crossorigin="anonymous">

Satish Shah Biography: लाइफस्टाइल, उम्र, निधन, परिवार, घर और नेट वर्थ

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Satish Shah Biography:- भारतीय टीवी और फिल्मों के प्रिय कलाकार सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे. 25 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे, मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में उनका निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे, और उनकी मृत्यु का कारण किडनी फेलियर बताया गया. टीवी और बॉलीवुड, दोनों उद्योगों में शोक की लहर दौड़ गई, क्योंकि उन्होंने दशकों तक दर्शकों को हँसाया और छुआ. लोग उन्हें सबसे ज्यादा उनके सुपरहिट शो सराभाई वर्सेस सराभाई के इंद्रवर्धन सराभाई के रूप में याद करते हैं, और शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना में उनकी उपस्थिति भी बेहद पसंद की गई. आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे सतीश शाह के बारे में.

Satish Shah Age

सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था उस हिसाब से सतीश शाह 74 वर्ष के थे जब उनकी मृत्यु हुई.

Satish Shah Biography

पारिवारिक जड़ें कच्छ के मंडवी, गुजरात से थीं, इसलिए वे खुद को कच्छी गुजराती मानते थे. उनका परिवार फिल्मों से नहीं था, फिर भी बचपन से अभिनय उनके मन में बस गया था। वही जुनून उन्हें मंच से स्क्रीन तक ले आया.

Satish Shah Education

सतीश शाह ने कॉलेज की पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पूरी की. अभिनय की औपचारिक ट्रेनिंग उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से ली, जिसने उनकी प्रतिभा को दिशा और निखार दिया.

Satish Shah Debut Film

फिल्मी सफर की शुरुआत 1978 में हुई, जब वे पहली बार स्क्रीन पर नजर आए. उनकी पहली फिल्म थी अरविंद देसाई की अजीब दास्तान. शुरुआती काम के साथ ही स्पष्ट हो गया था कि वे अलग-अलग तरह के किरदार आत्मविश्वास के साथ निभा सकते हैं, और यहीं से उनका दायरा बढ़ता चला गया.

Satish Shah Films

सतीश शाह ने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. अधिकतर भूमिकाएं कॉमेडी की थीं, फिर भी उनमें विविधता नजर आती थी. हिंदी फिल्मों के साथ उन्होंने मराठी सिनेमा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. टीवी और फिल्मों के बीच वे सहजता से आते-जाते रहे, और दोनों ही माध्यमों में अपनी छाप छोड़ी.

सुपरहिट फिल्मों की सूची

  • 1970s और 1980s
    • गमन
    • उमराव जान
    • शक्ति
    • मेरी कहानी
    • पुराना मंदिर
    • मैं बलवान
    • विक्रम बेताल

  • 1990s
    आगे की सोच
    साथ-साथ
    अंजाम
    खोज
    बड़े घर की बेटी
    सच्चे का बोलबाला
    दोस्त
    सैनिक
    जुड़वा
    हीरो नंबर वन
    अनाड़ी नंबर वन
    2000s और बाद के साल
  • हम साथ-साथ हैं
    मुझसे दोस्ती करोगे
    इश्क़-विक्स
    कल हो ना हो

    मस्ती
    मैं हूं ना
    फ़ना
    ओम शांति ओम
    कल किसने देखा
    मिलेंगे मिलेंगे
    खिचड़ी: द मूवी
    रावण
    ए न्यू लव स्टोरी
    रमैया वस्तावैया
    हमशकल्स

इन फिल्मों में उनका स्क्रीन टाइम कभी छोटा रहा, कभी यादगार. हास्य के साथ उनकी सहज मौजूदगी सीन को हल्का और मनोरंजक बना देती थी.

Satish Shah in TV

1984 से 1986 तक आने वाले बेहद लोकप्रिय शो ये जो है जिंदगी में उनके काम को खूब सराहा गया. इसे कुंदन शाह और मंजुल सिन्हा ने निर्देशित किया था. कहते हैं, उन्होंने एक साल में 60 से ज्यादा किरदार निभाए, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है. उसी दौर में 1984 में आई कल्ट फिल्म जाने भी दो यारों में वे नगर निगम आयुक्त डी’मेलो के रोल में दिखाई दिए, जो आज भी दर्शकों को याद है.

90 के दशक में उन्होंने फिल्मी चक्कर (1993 से 1995) और घर जमाई (1997 से 1998) जैसे टीवी शोज में काम किया. 2004 में आया सराभाई वर्सेस सराभाई उनके करियर का स्वर्ण अध्याय बना. इंद्रवर्धन सराभाई के किरदार ने उन्हें हर घर में लोकप्रिय कर दिया. यह शो सुपरहिट रहा और आज भी इसके डायलॉग और पात्र लोग प्यार से याद करते हैं. उन्होंने टॉप 10 में बतौर होस्ट भी काम किया, और कॉमेडी सर्कस में जज के रूप में भी नजर आए.

Satish Shah Net Worth

रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेट वर्थ लगभग ₹5.5 करोड़ आंकी जाती है.

Satish Shah Death Reason

आखिरी समय में वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. 25 अक्टूबर 2025 को हिंदूजा हॉस्पिटल, मुंबई में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. जन्म 1951 और आयु 74 वर्ष.

यह भी पढ़े:-Shafali Verma Lifestyle 2025: उम्र, फैमिली, हाउस और पूरी बायोग्राफी

यह भी पढ़े:-Dev Deepawali बनारस की मशहूर देवो की दीपावली

Leave a Comment