crossorigin="anonymous">

Arijit Singh Retirement: बायोग्राफी, उम्र, इनकम, फैमिली, नेट वर्थ, लाइफस्टाइल

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Arijit Singh Retirement:- कभी किसी गाने की पहली लाइन सुनते ही रोंगटे खड़े हो गए हों, तो बहुत मुमकिन है कि आवाज़ अरिजीत सिंह की हो. उनकी गायकी में एक सादगी है, और उसी सादगी के पीछे उनकी मेहनत, उतार चढ़ाव, और निजी ज़िंदगी की एक अलग कहानी भी है. इस पोस्ट में अरिजीत सिंह की शुरुआत, बड़े ब्रेक, फैमिली, पसंद-नापसंद, घर, कार कलेक्शन, फीस, और नेट वर्थ जैसी बातें एक साथ जानेंगे.

Arijit Singh Retirement

27 जनवरी 2026 का दिन अरिजीत सिंह के फैंस के लिए काफी मायूस करने वाला रहा. मंगलवार शाम अरिजीत ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि वह अब प्लेबैक सिंगिंग से रिटायर हो रहे हैं. उन्होंने फैंस का धन्यवाद करते हुए लिखा कि यह सफर शानदार रहा, लेकिन अब वह प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया काम नहीं लेंगे.

हालांकि अरिजीत ने साफ किया कि वह म्यूजिक से दूर नहीं जा रहे, बल्कि सिर्फ बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग छोड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ पेंडिंग प्रोजेक्ट्स पूरे करेंगे, इसलिए इस साल कुछ गाने रिलीज हो सकते हैं.

अपने फैसले की वजह बताते हुए अरिजीत ने कहा कि वह जल्दी बोर हो जाते हैं और अब कुछ अलग तरह का म्यूजिक करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की ओर लौट रहे हैं और आगे अपना खुद का म्यूजिक बनाएंगे.

Arijit Singh Age

अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले में हुआ था उस हिसाब से अरिजीत सिंह इस समय 38 साल के है.

Arijit Singh Education

अरिजीत बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे हालांकि उनका मन म्यूजिक की तरफ ज्यादा था. अरिजीत सिंह की स्कूलिंग मुर्शिदाबाद से ही बताई जाती है. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई राज्य विधिज्ञ संघ हाई स्कूल, मुर्शिदाबाद से की. इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई पथ सिंह कॉलेज, जियागंज से पूरी करने की बात सामने आती है.

Arijit Singh Career

अरिजीत सिंह के करियर की कहानी उन लोगों के लिए खास है जो मानते हैं कि टैलेंट के साथ धैर्य भी चाहिए. शुरुआती दौर में उन्हें पहचान टीवी से मिली, और बड़े मौके फिल्मों से आए.

शुरुआती कदम: Fame Gurukul और शुरुआती रिकॉर्डिंग

अरिजीत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी रियलिटी शो Fame Gurukul से की, जो 2005 में आया था. इसके बाद उन्होंने कई गाने रिकॉर्ड किए, लेकिन उस समय उनके कुछ गाने रिलीज़ नहीं हो पाए. संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया में भी उनसे एक गाना “बावरा” गवाया गया था, पर वो भी रिलीज़ नहीं हुआ.

टर्निंग पॉइंट: Murder 2 और “फिर मोहब्बत”

अरिजीत के करियर का टर्निंग पॉइंट 2011 में आया, जब महेश भट्ट की फिल्म Murder 2 में उनका गाना “फिर मोहब्बत” आया. गाना आते ही सुपरहिट हुआ और लोगों ने उनकी आवाज़ को नोटिस करना शुरू कर दिया. कई बार एक ही गाना किसी सिंगर की किस्मत बदल देता है, और यहां वो असर साफ दिखा.

Arijit Singh Top 10 Hit Songs

इसके बाद अरिजीत सिंह के नाम के साथ कई हिट गाने जुड़े. उनमें ये शामिल हैं:

  • Tum Hi Ho
  • Bandeya Re Bandeya
  • O Maahi
  • Hamari Adhuri Kahaani
  • Desh Mere
  • Tera Yaar hoon Main
  • Ae Dil Hai Mushkil
  • Lehra Do
  • Sajni
  • Fir Mohabbat

Arijit Singh First Wife

अरिजीत सिंह की फर्स्ट वाइफ के रूप में रूपरेखा बनर्जी का नाम बताया जाता है. इस रिश्ते को लेकर अरिजीत ने कभी भी बात नहीं की और अन्य कहीं भी इसकी जानकारी ज्यादा नहीं है, लेकिन नाम का ज़िक्र जरूर आता है.

Arjit Singh Second Wife

उनकी सेकंड वाइफ के रूप में कोयल रॉय सिंह का नाम बताया जाता है. समय के साथ फैंस ने यही देखा है कि अरिजीत अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश करते हैं, और यही उनकी इमेज का हिस्सा भी बन गया है.

बच्चों के बारे में ये जानकारी दी जाती है कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. परिवार के साथ एक स्थिर जीवन, और काम के प्रति अनुशासन, दोनों चीजें उनके करियर में साथ साथ चलती दिखती हैं.

Arijit Singh Net Worth

अब आते हैं उस हिस्से पर जो अक्सर लोगों को सबसे ज्यादा क्यूरियस करता है, आखिर अरिजीत सिंह एक गाने के लिए कितनी फीस लेते हैं और रिपोर्ट के मुताबिक़ अरिजीत सिंह की नेट वर्थ करीब 415 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़े:- New Renault Duster 2026 — पहला नज़रिया: हाइब्रिड इंजन, डिजाइन, लॉन्च और कीमत

यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment