crossorigin="anonymous">

World Cup 2023: – भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

Photo of author

By wiralwala

Share the News

World Cup 2023: -भारत ने कल खेले गए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और 7 विकेट से मैच जीत लिया|पाकिस्तान पहले खेलते हुए 42.5 ओवर में मात्र 191 रन पे आल आउट हो गयी|जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में ही 191 रन बना के 7 विकेट से मैच जीत लिया|इसी के साथ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अब तक भारत से जीत नहीं पाया है और उसकी ये लगातार 8वी हार है

World Cup 2023: India vs Pakistan match likely to be held at Narendra Modi  Stadium

टॉस जीत के भारत ने पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया | शुरुआत पाकिस्तान की अच्छी थी लग रहा था दोनों ओपनर एक अच्छा स्कोर बनाएंगे लेकिन फिर मोहम्मद सिराज की एक शानदार गेंद ने अब्दुल्लाह शफीके को एलबीडबल्यू आउट कर दिया उसके बाद आये पाकिस्तान के कप्तान और विश्व के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम इनामुल हक़ और बाबर आजम ने पारी को फिर सँभालने की कोशिश की लेकिन इनामुल हक 36 के निजी स्कोर पे आउट हो गए उनका विकेट हार्दिक पांड्या ने लिए वो विकेट के पीछे के एल राहुल को कैच दे बैठे|बैटिंग करने आए पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान ने अच्छी बैटिंग की और मैदान के चारो तरफ शॉट खेल रहे थे|

एक बार जिस तरह से दोनों खेल रहे थे लग रहा था पाकिस्तान का स्कोर 300 के पार जायेगा तभी 82 रन की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप करने के बाद कप्तान बाबर आजम हार्दिक पंड्या के शानदार इनस्विंग पर क्लीन बोल्ड हो गए उन्होंने 58 गेंद पे 50 रन बनाये जिसमे 7 चौका शामिल था  इसके बाद पाकिस्तान की टीम संभल नहीं पायी और एक के बाद एक विकेट गिरता गया और 191 रन बना के आल आउट हो गयी| मोहम्मद रिज़वान ने 49 रन की पारी खेली जसप्रीत बुमराह की गेंद पे वो बोल्ड हो गए थे

जवाब में बैटिंग करने उतरी भारत की टीम ने एक अच्छी शुरुआत की रोहित शर्मा और शुभं ने कुछ दर्शनीय शॉट खेले लेकिन तभी डेंगू से वापसी कर रहे शुभमन गिल शाहीन अफरीदी की बाहर जाती हुई गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में इफ्तिखार अहमद को कैच दे बैठे|उन्होंने 11 गेंदो में 16 रन बनाये जिसमे 4 बेहतरीन चौके शामिल थे|जब शुभमन गिल आउट हुए उस समय भारत का स्कोर था 23 रन| उसके बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली ने अपनी सुरुआत शाहीन अफरीदी की गेंद पे एक खूबसूरत कवर ड्राइव पे चौका मार के की लेकिन हसन अली की गेंद  पे मारने की कोशिश में वो मोहम्मद नवाज को कैच दे बैठे वो विराट कोहली ने 16 रन बनाए|

उसके बाद बेहतरीन दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा ने एक कप्तानी भरी पारी खेली जिसमे 6 चौके और 6 शानदार छक्के शामिल थे और उन्होंने 86 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन शतक बनाने के ठीक पहले वो आउट हो गए उनका साथ दिया श्रेयस अय्यर ने उन्होंने 62 गेंद पे लाजवाब 53 रन की पारी खेली और वह नॉट आउट थे जिसमे 2 चक्के और 3 चौके शामिल थे और श्रेयस अय्यर ने भारत की जीत सुनिश्चित की|रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया जिन्होंने पाकिस्तान को महज 191 रन पे आल आउट कर दिया|मैन ऑफ़ थे मैच जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया

भारत के जीत के साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया कही आतिशबाजी की गयी तो कही लोगो ने एकदूसरे को मिठाई खिला के इस जीत की बधाई दी| प्रधानपंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस जीत पे टीम इंडिया व सभी भारत वासियों को बधाई दी|

Leave a Comment