crossorigin="anonymous">

World Cup 2023:-भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

Photo of author

By wiralwala

Share the News

World Cup 2023:-कल चेन्नई में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया|ऑस्ट्रेलिया पहले खेलते  हुए 199 रन पे आल आउट गयी|जिसके जवाब में भारत ने 41.2 ओवर में 201 रन बना के ये मैच जीत लिया|भारत के 3 विकेट मात्र 2 रन पे गिर गए थे जिसके बाद पारी को कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला|भारत की तरफ से सर्वाधिक रन के एल राहुल ने बनाया उन्होंने शानदार 97 रन की पारी खेली और  मैन ऑफ़ द मैच  दिया गया|कोहली ने भी सूझबूझ वाली पारी खेली और टीम के लिए शानदार 85 रन बनाए

 

World Cup 2023: Fans celebrate as India wins inaugural match against  Australia | Trending - Hindustan Times

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श शुरुआत में ही बिना कोई स्कोर किये जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए और स्लिप पे खड़े कोहली ने एक शानदार कैच पकड़ा थाऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन स्टीव स्मिथ ने बनाया उन्होंने 71 बाल पे 46 रन की पारी खेली और डेविड वार्नर के साथ एक अच्छी साझेदारी  की डेविड वार्नर ने 52 गेंद पे 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली| को जडेजा ने एक बहुत अच्छी गेंद पे क्लीन बोल्ड किया  उसके पहले  कुलदीप यादव को डेविड वार्नर सीधे मारने के चक्कर पे उन्ही को कैच दे बैठे थे|वही से ऑस्ट्रेलिया की पारी फिर संभल नहीं पायी और 199 रन बना के आल आउट हो गयी|

गेंदबाजी में भारत की तरफ से सभी ने अच्छी गेंदबाजी की पंड्या को छोड़ के हालाँकि पहले ओवर में ही पंड्या को उनकी ऊँगली में चोट लग गयी थी|सर्वाधिक विकेट भारत की तरफ से जडेजा ने लिया उन्होंने तीन विकेट लिए मात्र 28 रन देकर  जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव  ने  उसके बाद  किफायती गेंदबाजी की जसप्रीत बुमराह ने  35 रन देकर 2 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने 42 रन देकर 2 विकेट लिया|

जवाब में भारत खेलने आई तो उसके जल्दी जल्दी 3 विकेट गिर गए इशान किशन , रोहित शर्मा और श्रेयसअय्यर बिना रन बनाए आउट हो गए कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला 85 रन बना के जोस हाजेलवुड का शिकार हो गए और फिर खेलने आये पंड्या और उन्होंने 11 रन बनाये और भारत ने वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच 6 विकेट और 52 गेंद रहते जीत लिया|

 

 

Leave a Comment