World Cup 2023:-कल चेन्नई में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया|ऑस्ट्रेलिया पहले खेलते हुए 199 रन पे आल आउट गयी|जिसके जवाब में भारत ने 41.2 ओवर में 201 रन बना के ये मैच जीत लिया|भारत के 3 विकेट मात्र 2 रन पे गिर गए थे जिसके बाद पारी को कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला|भारत की तरफ से सर्वाधिक रन के एल राहुल ने बनाया उन्होंने शानदार 97 रन की पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच दिया गया|कोहली ने भी सूझबूझ वाली पारी खेली और टीम के लिए शानदार 85 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श शुरुआत में ही बिना कोई स्कोर किये जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए और स्लिप पे खड़े कोहली ने एक शानदार कैच पकड़ा थाऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन स्टीव स्मिथ ने बनाया उन्होंने 71 बाल पे 46 रन की पारी खेली और डेविड वार्नर के साथ एक अच्छी साझेदारी की डेविड वार्नर ने 52 गेंद पे 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली| को जडेजा ने एक बहुत अच्छी गेंद पे क्लीन बोल्ड किया उसके पहले कुलदीप यादव को डेविड वार्नर सीधे मारने के चक्कर पे उन्ही को कैच दे बैठे थे|वही से ऑस्ट्रेलिया की पारी फिर संभल नहीं पायी और 199 रन बना के आल आउट हो गयी|
गेंदबाजी में भारत की तरफ से सभी ने अच्छी गेंदबाजी की पंड्या को छोड़ के हालाँकि पहले ओवर में ही पंड्या को उनकी ऊँगली में चोट लग गयी थी|सर्वाधिक विकेट भारत की तरफ से जडेजा ने लिया उन्होंने तीन विकेट लिए मात्र 28 रन देकर जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने उसके बाद किफायती गेंदबाजी की जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने 42 रन देकर 2 विकेट लिया|
जवाब में भारत खेलने आई तो उसके जल्दी जल्दी 3 विकेट गिर गए इशान किशन , रोहित शर्मा और श्रेयसअय्यर बिना रन बनाए आउट हो गए कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला 85 रन बना के जोस हाजेलवुड का शिकार हो गए और फिर खेलने आये पंड्या और उन्होंने 11 रन बनाये और भारत ने वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच 6 विकेट और 52 गेंद रहते जीत लिया|