crossorigin="anonymous">

Colonel Sofiya Qureshi Biography:-जानिये कौन है कर्नल सोफिया कुरैशी

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Colonel Sofiya Qureshi Biography:- कभी-कभी कई बड़ी कहानी के पीछे कई ऐसे नाम होते है जो परदे के पीछे रह के काम करते है. उसी में से एक है कर्नल सोफिया कुरैशी. जिनको आपने कई बार देखा होगा मीडिया के सामने आ के भारत की बात को रखते हुए और पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करते हुए. तो आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे कौन है कर्नल सोफिया कुरैशी.

Colonel Sofiya Qureshi कौन है?

कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म 1981 में हुआ था उस हिसाब से कर्नल सोफ़िया इस समय 44 साल की है. उनका जन्मस्थान वड़ोदरा गुजरात है और कर्नल सोफ़िया इस्लाम धर्म को मानती है.

Colonel Sofiya Education

कर्नल सोफिया कुरैशी बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गृहनगर वडोदरा गुजरात से ही पूरी की है. उन्होंने साथ ही महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में मास्टर डिग्री हासिल की है.

Colonel Sofiya Qureshi Family

कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी देश सेवा से जुड़ा हुआ है. परिवार में देशभक्ति देखते हुए वो बड़ी हुई है और इसी की वजह से आज वे भारत के बड़े पद पर काम कर रही है. कर्नल सोफिया कुरैशी के दादाजी भी सेना में अफसर थे साथ ही कर्नल सोफ़िया के पिता जी ने धार्मिक शिक्षक के रूप में योगदान दिया है.

Colonel Sofiya Qureshi Husband

कर्नल सोफिया कुरैशी की शादी सेना में कार्य कर रहे मेजर से हुई है. कर्नल सोफिया के हस्बैंड का नाम ताजुद्दीन कुरैशी है और दोनों को एक बेटा भी है जिसका नाम समीर कुरैशी है.

Colonel Sofiya ने सेना कब ज्वाइन किया था?

कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से ट्रेनिंग पूरी की और 1999 में लेफ्टिनेंट के रूप में सेना में प्रवेश किया.

Colonel Sofiya Qureshi करियर और उपलब्धियां

कर्नल सोफिया कुरैशी ने असाधारण नेतृत्व का प्रदर्शन किया है और उनका सैन्य करियर असाधारण उपलब्धियों से भरा हुआ है.

  • 2006: कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में शामिल हुईं. उन्होंने 6 वर्षों से अधिक समय तक संगठन की सेवा की, अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयासों में योगदान दिया.
  • पंजाब सीमा पर ऑपरेशन पराक्रम में सेवा दी.
  • ऑपरेशन पराक्रम के दौरान निस्वार्थ सेवा के लिए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ कमेंडेशन प्राप्त किया.
  • पूर्वोत्तर में बाढ़ बचाव कार्यों के दौरान सराहनीय कार्य के लिए सिग्नल ऑफिसर इन चीफ से प्रशंसा प्राप्त की.

Colonel Sofiya Qureshi पहली महिला अधिकारी जिसने भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कई उपलब्धियां हासिल की है, 2016 में वे भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बनीं, जिन्होंने बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया. उन्होंने एक्सरसाइज फोर्स में भारतीय सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व किया. यह अभ्यास भारत द्वारा आयोजित सबसे बड़े विदेशी सैन्य अभ्यासों में से एक है. विशेष रूप से, वे भाग लेने वाली टुकड़ियों में एकमात्र महिला अधिकारी थीं.

Colonel Sofiya Qureshi ऑपरेशन सिंदूर और प्रेस ब्रीफिंग

कर्नल सोफ़िया कुरैशी का नाम पहले से ही काफी था लेकिन ऑपरेशन सिन्दूर के बाद सभी जानने के इच्छुक हो गए की आखिर कर्नल सोफ़िया कौन है. कर्नल सोफ़िया को भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर से जुडी बातों को दुनिया के सामने रखने के लिए चुना है, और काफी बेबाकी से दुनिया के सामने भारत की बात रखती है साथ ही पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश भी करती है.

Colonel Sofiya Qureshi Salary

कर्नल सोफ़िया कुरैशी की सैलरी अनुमान की मुताबिक करीब 1 लाख 30 हज़ार रुपये है.

यह भी पढ़े:- Territorial Army क्या होती है और कैसे मुश्किल समय में देश के काम आती है?

यह भी पढ़े Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment