kashish Chaudhary Pakistan:- भारत पाकिस्तान संघर्ष के बीच एक नाम बहुत सुनने में आ रहा है वो है काशिश चौधरी का 25 वर्षीय कशिश ने इतिहास रच दिया है और वो ऐसा करने वाली पहली हिन्दू महिला है. आज के इस आर्टिकल में जानेगे क्यूँ इनका नाम काफी ज्यादा मीडिया में आ रहा है और जानेंगे कशिश चौधरी के बारे में.

Table of Contents
जानिये ऐसा क्या किया है kashish Chaudhary ने
दरससल 25 वर्षीय कशिश चौधरी बलूचिस्तान की पहली महिला असिस्टेंट कमिश्नर बन गयी है. ये उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए ख़ास है बल्कि पाकिस्तान में रह रहे उन सभी हिंदुओं के लिए ख़ास है और उनके लिए काफी गर्व की बात है. उनकी ये उपलब्धि पाकिस्तान में रह रहे उन सभी हिंदुओं के लिए भी काफी खास है जिनको काफी समय से दबाया जा रहा है.
About kashish Chaudhary
कशिश चौधरी का जन्म बलूचिस्तान के चगाई जिले के एक छोटे से जगह नोशकी में हुआ था. यह एक तरह से काफी छोटा क़स्बा है जहाँ पे हर एक चीज़ की कमी है साथ ही साथ ये जगह सामाजिक-राजनीतिक चुनौतियों के लिए भी जाना जाता है. इन सब चुनौतियों के बावजूद इस हिन्दू लड़की ने अपनी पढ़ाई जारी रखी ध्यान केंद्रित रखा और बलूचिस्तान पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की कठिन परीक्षा को पास किया.
साथ ही उन्होंने एक लोकल न्यूज़ चैनल से बात करते हुए ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने आप को पढाई के लिए समर्पित किया. कशिश ने बताया वो लगातार 3 साल तक बिना रुके 8 घंटे की रोजाना पढाई किया करती थी. उन्होंने बताया “अनुशासन, मेहनत और समाज के लिए कुछ करने की इच्छा ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया.”

kashish Chaudhary की प्रेरणादायक यात्रा
कशिश ऐसी जगह से आती है जहाँ हमेशा से अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं को हमेशा से दबाया गया है चाहे वो पाकिस्तान हो या फिर बलूचिस्तान और वहां पे एक हिन्दू महिला का ऐसी सफलता पाना वाकई में असाधारण है. सोमवार को काशिश अपने पिता जी गिरधारी लाल के साथ बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री से मिले और मुख्यमंत्री ने उनकी इस उबलब्धि पे उन्हें ढेर सारी बधाई दी.
हिंदू महिलाओं की बढ़ती उपलब्धियां पाकितान में
कशिश चौधरी के अलावा और भी कई पाकिस्तानी महिलाएं है जिन्होंने हिन्दू होते हुए हर संघर्ष को सहा और आज वो पाकिस्तान में अच्छे पद पर विराजमान है.
- Manisha Ropta:- जुलाई 2022 में, मनीषा कराची में पहली हिंदू महिला सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस बनीं. वह अभी भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं. हालाँकि उन्होंने कई बार ये भी बोला है की उनको हिन्दू होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है
- Pushpa Kumari Kohli:- पुष्पा बतौर पुलिस सब इंस्पेक्टर कराची में काम कर रही है.
- Suman Pawan Bodani:- 2019 में शहदादकोट में सिविल जज के रूप में नियुक्त होने के बाद, वह वर्तमान में हैदराबाद में अपनी सेवाएं दे रही हैं.

बलूचिस्तान और वहां के हिन्दू
पाकिस्तान में हिन्दू समाज सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. पाकिस्तान के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 75 लाख हिन्दू वहाँ रहते है, हालांकि हिन्दू समुदाय का कहना है कि उनकी संख्या 90 लाख से अधिक की है. पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी हुई है, लेकिन बलूचिस्तान जैसे अन्य प्रांतों में भी छोटी आबादी मौजूद है.
सिंध प्रांत में कई दशकों से हिन्दू आबादी को मारा जा रहा है दबाया जा रहा है जिनमें युवा हिंदू लड़कियों का अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन जैसी समस्याएं शामिल हैं.

Kashish Chaudhary की कहानी
कशिश चौधरी की कहानी एक ऐसी प्रेरणा है जो सीमाओं को पार करती है. उनकी मेहनत, अनुशासन और समाज के प्रति समर्पण ने उन्हें बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर बनाया. उनकी यह उपलब्धि न केवल अल्पसंख्यक समुदाय के लिए, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए एक मिसाल है जो अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहता है.
यह भी पढ़े:- Colonel Sofiya Qureshi Biography जानिये कौन है कर्नल सोफिया कुरैशी
यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए