crossorigin="anonymous">

Arbaaz Patel Biography:- जानिये राइज एंड फॉल के कंटेस्टेंट अरबाज़ पटेल के बारे में

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Arbaaz Patel Biography:- हाल ही में एमएक्स प्लेयर पे शुरू हुए शो राइज एंड फॉल की काफी चर्चा है. ये एक तरह का यूनिक शो है जो पहली बार इंडिया में दिखाया जा रहा है. हालांकि इससे पहले ये शो यूके में काफी देखा जा चुका है. इस शो के होस्ट है शार्क टैंक के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर. इस शो में कई लोग बतौर कंटेस्टंट नज़र आ रहे है जिसमे से एक है अरबाज़ पटेल. आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कौन है अरबाज़ पटेल, उनके करियर के बारे में उनके शो के बारे में, उनके गर्लफ्रेंड के बारे में और अरबाज़ पटेल के नेटवर्थ के बारे में.

Arbaaz Patel Age and Height

अरबाज़ पटेल का जन्म औरंगाबाद महाराष्ट्र में 12 मई 1996 को हुआ था. उस हिसाब से अरबाज़ पटेल इस समय 28 साल के है. अरबाज़ पटेल की हाइट की काफी चर्चा हुई है जिस-जिस शो में वो रहे है. बात करे अरबाज़ पटेल की हाइट की तो उनकी हाइट 6 फ़ीट 4 इंच है.

Arbaaz Patel Family

अरबाज़ पटेल की फॅमिली में माँ, पिता जी, 2 बहन और एक भाई है. भाई का नाम अरमान पटेल है और उनकी अपनी एक शॉप है साथ ही वो भी वीडियो बनाते है. अरबाज़ पटेल की बहन का नाम शीरीन पटेल और शभनम पटेल है.

Arbaaz Patel Career

अरबाज़ पटेल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी जहाँ उन्होंने कुछ ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी की थी. अरबाज़ ने 2018 में औरंगाबाद में हुए Glamourous Fashion Show में भाग लिया था और उन्होंने वो फैशन शो जीता भी था. उसके एक साल बाद इंडिया के चर्चित कांटेस्ट Aura Face of India में भाग लिया और अंतिम चार तक पहुँचे थे.

अरबाज़ इन सबसे पहले टिक-टोक पे डांस वीडियो बनाया करते थे जिससे इनके काफी फोल्लोवर थे और टिकटोक बैन होने के बाद वो 2020 में यूट्यूब पे वीडियो बनाने लगे.

अरबाज़ पटेल ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया जैसे कि तुझ में सुकून जो की 2021 में आया था, नाचे नागिन 2022 में आया था, खफा 2022 और तुम्हे कितना चाहा जो की 2023 में आया था.

Arbaaz Patel in Splitsvilla 15

अरबाज़ पटेल स्प्लिट्सविला 15 में भी नज़र आये जहाँ उनके ऊपर गंभीर आरोप उनकी को कंटेस्टंट नायरा आहुजा ने लगाया. नायरा आहुजा ने अरबाज़ पटेल के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि उनके एक नहीं कई लड़कियों के साथ सम्बन्ध है.

Arbaaz Patel in Bigg Boss Marathi Season 5

स्प्लिट्सविला के ठीक बाद अरबाज़ पटेल बिग बॉस मराठी के सीजन 5 में नज़र आये थे. इस शो में निक्की तम्बोली से उनकी नजदीकियां देखी गयी थी और बाद में अरबाज़ पटेल कम वोट मिलने के कारण जब शो से एलिमिनेट हुए तो निक्की काफी रोई भी थी.

Arbaaz Patel in Rise and Fall

अभी फिलहाल अरबाज़ पटेल एमएक्स प्लेयर पे आ रहे राइज एंड फॉल में नज़र आ रहे है जहाँ वो काफी प्लानिंग और प्लोटिंग करते नज़र आ रहे है. जहाँ वो फिलहाल पेंट हाउस में रह रहे है और एक रूलर है. हाल ही में आये एक एपिसोड में उनकी हाथापाई कंटेंट क्रिएटर आरुष भोला से हुई थी. जिसको लेकर शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने उसे खरी खोटी भी सुनाई थी.

Arbaaz Patel Girlfriend

अरबाज़ पटेल का पूर्व में भी कई लड़कियों के साथ नाम जुड़ चुका है जैसे की नायरा आहुजा और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीज़ा बिन्द्रा. बात करें फिलहाल उनकी गर्लफ्रेंड कौन है तो फिलहाल वो बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली के साथ रिलेशनशिप में है और दोनों काफी फोटो सोशल मीडिया पे एक साथ शेयर भी करते है.

Arbaaz Patel Net Worth

बात करें अरबाज़ पटेल की नेट वर्थ की अरबाज़ पटेल राइज एंड फॉल के एक शो का क़रीब 40-50 हज़ार रुपये ले रहे है. साथ ही वो ब्रांड एडवर्टाइजमेंट कर के भी अच्छा खासा पैसा कमाते है. तो रिपोर्ट के मुताबिक इनकी नेट वर्थ करीब 27 लाख रुपये है.

यह भी पढ़े:- Gaurav Khanna Biography:- गौरव खन्ना की कहानी, जीवनशैली और करियर

यह भी पढ़े:- Kunika Sadanand Biography:-जानिये कौन है 80 के दशक की विलन कुनिका सदानंद

यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment