crossorigin="anonymous">

Best AirCoolers In India:-2024 का बेहतरीन ठंडा करने वाला कूलर

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Best AirCoolers In India:-गर्मी अपने चरम पर है मई का महीना आ चुका है और अगर आपका बजट ऐसी लेने का नहीं है और कम दामों में बढ़िया कूलर लेना चाहते है,तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताएँगे तीन बेहतरीन कूलर के बारे में जो बजट में तो है ही साथ ही आपके कमरों को भी ठंडा रखेंगे.ये कूलर आपको 10 हज़ार रुपये के अंदर मिल जायेंगे.

Best AirCoolers In India

Orient Electric Tornado 52 L Desert Air Cooler

पहले नंबर पे आता है ओरिएंट इलेक्ट्रिक की तरफ से आने वाला टोर्नेडो का सीरीज का इनका ये एयर कूलर जिसकी कीमत है 9999 रुपये लेकिन बैंक ऑफर या अन्य किसी ऑफर में लेंगे तो कम दाम में मिल जायेगा.ये एयर कूलर काफी दमदार एयर कूलर है, ये इसलिए क्यूंकि ये एयर कूलर 350 स्क्वायर फुट जितने बड़े कमरे को आराम से ठंडा कर सकता है.साथ ही इसमें आपको पीछे,बाते और दाए अच्छी क्वालिटी का घास जिसे हनीकांब भी बोलते है वो मिल जायेगा जो कि ज्यादा ठंडक पहुँचाने में आपकी मदद भी करेंगे.

बात करे कितना लीटर इसमें पानी भरेगा तो इसमें 52 लीटर का इसका टैंक है और 52 लीटर इसमें पानी आएगा यानि कि एक दिन भरेंगे तो पुरे दिन आराम से चल जायेगा.देखने में भी ये कूलर काफी अच्छा लगता है.

Crompton Ozone Air Coolers

दूसरे नंबर पे आता है क्रॉम्पटन ओजोन रोयल नाम से ये एयर कूलर जिसकी कीमत है करीब करीब 9500 रुपये.साथ ही ये एयर कूलर बहुत दूर तक आपको ठंडी हवा पहुंचता है इसका मतलब ये बड़े बड़े कमरों को भी अच्छे से ठंडा कर देगा.साथ ही इसमें आपको काफी बढ़िया क्वालिटी का घास यानि की हनीकांब मिल जायेगा जो की पानी को काफी देर तक बनाये रखते है जिससे आपको काफी ठंडक हवा भी देखने को मिलेगी.इसमें कूलर भी आपको नीचे की तरफ पहिया मिल जायेगा जो की काफी आसान बनदेता है कूलर को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में.

इस कूलर की एक और खासियत है कि इसमें ऊपर की तरफ अलग से एक आइस चेंबर दिया गया है जिसमे आप बर्फ डाल के और भी ठंडी हवा का मजा ले सकते है.बात करे इसमें कितने लीटर तक पानी आ जायेगा तो इसमें 75 लीटर तक पानी आ जायेगा.इसमें 4 दिशा वाला विंग दिया गया है जो ऊपर नीचे दाए बाए हर एक दिशा में हवा फेकेगा.सबसे अच्छी बात ये है की अगर आपके एरिया में पानी अच्छा नहीं आता या फिर जिसको हम हार्ड वाटर बोलते है वो आता है तो उसके साथ भी ये कूलर चल जायेगा.

Symphony Sumo 70 Desert Air Cooler

Symphony Sumo 70 Desert Air Cooler जिसकी कीमत 9491 रुपये है.ये कूलर भी बजट में आने वाला एक अच्छा कूलर है,ये कूलर 30 मीटर स्क्वायर बड़े कमरे को अच्छे से ठंडा कर सकता है.जहाँ तक रही बिजली की बात तो ये भी 150 वाट ही बिजली खर्च करता है.ये कूलर भी इन्वर्टर कम्पेटिबल है के जो की बिजली जाने पे भी आसानी से घर के इन्वर्टर पे चलेगा.इसमें भी आपको काफी बढ़िया क्वालिटी का घास यानि की हनीकांब मिल जायेगा जो की अच्छे से ठंडक बनाए रखेगा.

साथ ही इसमें 70 लीटर तक पानी भर सकते है यानि कि एक बार भरेंगे तो बार बार भरने की जरुरत नहीं होगी.साथ ही इसमें अगर आप ज्यादा पानी भर देते है तो पानी निकलने के लिए भी अलग से इसमें एक सिस्टम दिया गया है.साथ ही इस कूलर में आप पानी और बर्फ दोनों ही डाल सकते है.घूमने वाला कुण्डी भी इसमें दी गयी है और अगर पानी कूलर में चलते चलते कम हो गया है तो इसमें अलार्म यानि कि कूलर का अलार्म बजने लगेगा.

और भी पढ़े

CHAI PEENE KE FAAYDE:-लिमिट में चाय पीने के फायदे

Varanasi to Lucknow Vandebharat:-बनारस को मिली एक और वन्दे भारत पटना से लखनऊ जाएगी

Leave a Comment