crossorigin="anonymous">

Bhimashankar Mandir:- कैसे पहुंचें और दर्शन करने का आसान तरीका

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Bhimashankar Mandir:-क्या आप भगवान शिव के दर्शन के लिए एक यादगार यात्रा की योजना बना रहे हैं? भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के सह्याद्री पर्वतों पर स्थित एक प्राचीन और अलौकिक धाम है, पुणे से लगभग 120 किमी दूर. 12 ज्योतिर्लिंगों में इसे छठा माना जाता है. घने, दुर्लभ वन क्षेत्र में बसे इस पवित्र स्थान पर ही भीमा नदी का उद्गम भी होता है. तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे यहाँ पहुँचने का तरीका, दर्शन की प्रक्रिया, आसपास के दर्शनीय स्थल और कितना खर्च आएगा.

Bhimashankar Mandir का परिचय?

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव को समर्पित अत्यंत प्राचीन मंदिर है. यहाँ का शिवलिंग स्वयंभू माना जाता है और इसे मोटेश्वर महादेव भी कहते हैं. मंदिर पहाड़ों की ऊँचाइयों पर बसा है, जहाँ का वातावरण तपस्या और शांति से भरा लगता है. यहीं से भीमा नदी बहकर आगे चलकर कृष्णा नदी से मिलती है.

मंदिर परिसर में कई प्राचीन धरोहरें भी हैं. एक विशाल घंटा यहाँ लगा है, जिसे मराठा सेनापति चीमाजी अप्पा ने 1729 में मंदिर को दान दिया था. इतिहास के अनुसार इस मंदिर का निर्माण 13वीं शताब्दी में नागर शैली में हुआ, 18वीं शताब्दी में नाना फड़नवीस ने इसका जीर्णोद्धार किया, और छत्रपति शिवाजी महाराज ने इसे और विकसित कराया.

Bhimashankar Mandir Pune कैसे पहुंचे?

भीमाशंकर का नजदीकी रेलवे स्टेशन?

भीमाशंकर मंदिर का नजदीकी रेलवे स्टेशन पुणे रेलवे स्टेशन है जो की भीमाशंकर मंदिर से लगभग 110 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. उसके बाद आपको आसानी से बस या फिर टैक्सी मिल जायेगी भीमशंकर मंदिर तक जाने के लिए.

बस या फिर शेयरिंग टैक्सी लेके कैसे पहुंचें भीमाशंकर मन्दिर?

बस या फिर टैक्सी लेने के लिए आपको पुणे रेलवे स्टेशन से शिवजी बस स्टैंड आना होगा फिर आपको बस या फिर टैक्सी आसानी से मिल जाएगी.

बस या शेयरिंग टैक्सी

  • बस किराया: 120 किमी की दूरी के लिए लगभग ₹250 से ₹300.
  • बसें सुबह 5 बजे से मिलना शुरू हो जाती हैं, भीड़ के अनुसार सीटिंग का प्लान रखें.
  • टैक्सी का किराया भीमशंकर मंदिर तक का 2600 से 2800 रुपये के बीच में रहता है.
  • शेयरिंग टैक्सी: बस स्टैंड के पास आसानी से मिल जाती है, प्रति सीट ₹650 से ₹700 के बीच में किराया आता है.

भीमशंकर मंदिर का नजदीकी एयरपोर्ट

भीमाशंकर मंदिर का नजदीकी एयरपोर्ट पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट है और भीमाशंकर मन्दिर से लगभग 120 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. एयरपोर्ट से टैक्सी या बस के जरिए पहले पुणे शहर, फिर ऊपर बताए विकल्पों से भीमाशंकर जाएँ.

Bhimashankar Mandir के पास होटल कहाँ ले?

ज्यादातर श्रद्धालु सुबह पहुँचते हैं और शाम तक वापस लौट जाते हैं. अगर आप भी दिनभर में दर्शन और घूमना चाहते हैं, तो डे ट्रिप बेहतर है. जो लोग आराम से प्रकृति और आसपास के मंदिर देखना चाहते हैं, वे एक रात रुकें.

  • बस स्टैंड के पास एक बड़ा सुलभ कॉम्प्लेक्स है. यहाँ ₹50 प्रति व्यक्ति देकर फ्रेश होकर स्नान किया जा सकता है.
  • होटल और गेस्ट हाउस, बस स्टैंड और मंदिर मार्केट के पास मिलते हैं. बेसिक रूम की कीमत ₹800 से ₹1000 प्रति रात से शुरू होती है.
  • वही प्रीमियम होटल 3 से 4 स्टार तक का अच्छा होटल ₹2500 से ₹4500 तक मिल जायेगा.
  • पीक सीजन में किराया 30 से 40 परसेंट तक बढ़ जाता है.

Bhimashankar Mandir में दर्शन का सही तरीका

यह पूरा रास्ता भक्ति और उत्साह से भरा रहता है. दुकानों में प्रसाद, फूल, माला और खाने-पीने की चीजें मिलती हैं. पैदल चलना आसान है, बस सीढ़ियों पर थोड़ा ध्यान रखें.

  • बस स्टैंड से मंदिर तक लगभग 500 मीटर पैदल चलना है.
  • पहले 300 मीटर तक मार्केट के बीच से सीधा रास्ता है.
  • इसके बाद 230 सीढ़ियाँ नीचे उतरनी होती हैं। दोनों ओर दुकानें हैं.
  • यहाँ का प्रसिद्ध प्रसाद, खांडी पेड़ा, ज़रूर लें.
  • भीड़ सामान्य हो तो 30 मिनट से 1 घंटे में आराम से दर्शन हो जाते हैं.
  • अधिक भीड़ हो तो 2 से 3 घंटे भी लग सकते हैं.

Bhimashankar Mandir Timings

बात करें मंदिर के टाइमिंग की तो मंदिर सुबह 4:30 बजे खुलता है और दोपहर में 12 बजे बंद होता है. फिर 12:30 बजे खुलता है और 9:30 बजे तक मंदिर के कपाट बंद हो जाते है.

यह भी पढ़े:- Ayodhya Ram Mandir:-कैसे जाएं, कब जाएं, कहा होटल ले और कुल बजट

यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment