crossorigin="anonymous">

Farhana Bhatt Big Boss:- जानिये कौन है बिग बॉस की बेबाक फरहाना भट्ट

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Farhana Bhatt Big Boss:- फरहाना भट्ट कश्मीर से आती हैं और मुस्लिम परिवार से हैँ. ऐसे जगह से आने के बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाई है. साल 2025 में वह बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही है और बिग बॉस के पहले हफ्ते में ही उन्होंने बेबाक अंदाज और पर्सनैलिटी लोगों को दिखाई है. आज के इस आर्टिकल में जानेंगे श्रीनगर में पैदा हुई फरहाना भट्ट के बारे में.

Farhana Bhatt Big Boss

Farhana Bhatt Age

फरहाना भट्ट का जन्म 15 मार्च 1997 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. वे एक मुस्लिम परिवार से आती है और उनका परिवार पारंपरिक और कंजरवेटिव था. उनके परिवार को फरहाना का बॉलीवुड में काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था.

Farhana Bhatt Height

फरहाना भट्ट की हाइट 5 फ़ीट 3 इंच है.

Farhana Bhatt Family

फरहाना भट्ट जब 4 महीने की थी तो उनके पिता ने उनको और उनके परिवार को छोड़कर किसी और के पास चले गए थे. इसके बाद फरहाना के दादाजी और मां ने फरहाना भट्ट को पाला है. फरहाना भट्ट की दो बहने हैं पहली बहन का नाम सोलिहा भट्ट है और दूसरी बहन का नाम फिजा भट्ट है.

Farhana Bhatt Big Boss:-Farhana Bhatt Education

फरहाना ने अपनी स्कूल की पढ़ाई श्रीनगर के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन से पूरी की थी और फिर मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन श्रीनगर से ही पूरी की थी. इसके बाद एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए वह मुंबई आए गयीं और उन्होंने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन ले लिया और वहां से उन्होंने एक्टिंग में डिप्लोमा किया

Farhana Bhatt Movies

कश्मीरी मुस्लिम परिवार से आने के बावजूद फरहाना ने अपने सपनो का पीछा करना नहीं छोड़ा. 2015 में फराना ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. फरहाना ने साल 2016 में फिल्म सनशाइन टूर एंड ट्रैवल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वे कई और फिल्मों में भी नज़र आई जैसे की:-

  • 2018 में आयी लैला मजनू
  • 2019 में आयी नोटबुक
  • 2023 में आयी द कंट्री ऑफ लाइडर

Farhana Bhatt Big Boss:-Farhana Bhatt Theatre and Marshal Arts

फरहाना भट्ट एक थिएटर आर्टिस्ट भी है उन्होंने कई थिएटर प्ले में एक्टिंग भी की है. वे मार्शल आर्ट्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं और पांच बार राष्ट्रीय स्तर पर विजेता भी रह चुकी हैं.

Farhana Bhatt Web Series and Music Videos

फरहाना ने फिल्मों के साथ साथ वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया है.

  • 2023 में उन्होंने “हैवन ऑफ हिंदुस्तान” नामक ट्रेवल डॉक्यूमेंट्री बनाई.
  • OTT सीरीज में उन्होंने “फ्रीलांसर” (Disney+ Hotstar, 2023) में संयम फसल का किरदार निभाया.
  • 2024 में Amazon Mini TV की “इंडियास वेब चैप्टर 2” में वे रिहाना की भूमिका में नजर आईं.
  • म्यूजिक वीडियो क्षेत्र में भी उन्होंने काम किया है, जिसमें टी-सीरीज, स्पीड रिकॉर्ड्स, जी म्यूजिक प्रमुख हैं. सलमान अली के गाने “तुम्हें कितना चाहा” में भी फराना ने काम किया.

Farhana Bhatt Boyfriend

बात करे फ़रहाना भट्ट के बॉयफ्रेंड की तो उन्होंने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेके कभी जिक्र नहीं किया है.

Farhana Bhatt Bigg Boss

फरहाना भट्ट को बिग बॉस 19 में देखा जा रहा है, बिग बॉस घर में एंट्री के दूसरे दिन ही घर वालों द्वारा उनको घर से बेघर करने की वोटिंग हुई और उनको सबसे ज्यादा वोट मिले लेकिन बिग बॉस द्वारा उनको घर से बेघर न करके सीक्रेट रूम में रखा गया था. वो सीक्रेट रूम में 5 दिन रही और वहां से घर वालों का गेम देखा और फिर घर में वापिस आयी है.

Farhana Bhatt Net Worth

फरहाना भट्ट की नेट वर्थ करीब 1.7 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़े:- Amaal Mallik Biography:- कौन है संगीत की दुनिया और बिग बॉस में जाने वाले अमाल मलिक

यह भी पढ़े:- Durgakund Mandir Varanasi:- वाराणसी में माता रानी का दिव्य मन्दिर

Leave a Comment