crossorigin="anonymous">

Gaurav Khanna Biography:- गौरव खन्ना की कहानी, जीवनशैली और करियर

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Gaurav Khanna Biography:- टीवी इंडस्ट्री के जाना-पहचाना चेहरा और मॉडलिंग की दुनिया से उभरकर सफल अभिनेता बने गौरव खन्ना, जिन्हें प्यार से जीके बुलाते हैं, 2025 के बिग बॉस सीजन 19 में प्रतिभागी के रूप में नजर आ रहे हैं. उनकी यह नई जर्नी उनके फैंस के लिए काफी रोमांचक है. टीवी सीरियल अनुपमा में अनुष्का के किरदार के लिए उन्हें खास पहचान मिली, लेकिन गौरव की कहानी उससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है. इस पोस्ट में हम उनकी पूरी जिंदगी, करियर, और स्टाइलिश लाइफ के बारे में विस्तार से बात करेंगे.

Gaurav Khanna Age and Education

गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था. तो उस हिसाब से गौरव इस समय 44 साल के है. गौरव ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल, कानपुर से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की है और फिर मुंबई से उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी ली है.

Gaurav Khanna Family

गौरव खन्ना के पिता का नाम विनोद खन्ना है, जो की एक बिजनेसमैन है, मां का नाम साक्षी खन्ना है, और उनकी एक बहन हैं जिनका नाम प्रिया मल्होत्रा है.

Gaurav Khanna Wife

गौरव खन्ना की शादी 24 नवम्बर 2016 में एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला से हुई थी.

Gaurav Khanna Biography:-Gaurav Khanna TV Serials

गौरव ने सबसे पहले मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा था, साथ ही टीवी विज्ञापनों में भी काम किया था. उनके करियर की शुरुआत आईटी फील्ड में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर भी हुई, जहां उन्होंने करीब एक साल बितायाथा.

टीवी पर उनकी पहली झलक स्टूडियो बंद नाम के शो में छोटी भूमिका के रूप में आई, जहां उन्होंने ‘सनी’ का किरदार निभाया. इसके बाद साल 2005 में उन्हें टीवी सीरियल सिद्धांत में तन्मय बक्शी का रोल मिला.

गौरव खन्ना के कुछ खास और लोकप्रिय टीवी सीरियल्स है:

  • भाभी (2006) – भूवन सरन
  • कुमकुम एक प्यारा सा बंधन (2006-07) – सरमन बादवा
  • मानो या ना मानो (2007) – आदित्य (एक एपिसोड)
  • मेरी डोली तेरे आंगन में (2007) – रूहान
  • अर्धांगिनी संतान, फिर कोई है
  • जीवन साथी (2008) – नील फर्नांडिज
  • लव ने मिला दी जोड़ी
  • ये प्यार ना होगा
  • कम दिल से दिया वचन
  • बहन हमारी बहू का
  • सीआईडी
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा
  • हाजिर जवाब
  • बीरबल कॉमेडी क्लास
  • तेरे बिन, गंगा, प्रेम या पहेली
  • लालिश्क
  • अपना न्यूज़
  • आएगा सावधान इंडिया मौका ए वारदात
  • अनुपमा (2021-2024) – अनुज ए के कपाड़िया

होस्टिंग और प्रतियोगिताओं में हिस्सा

गौरव ने 2008 में नचले विद सरोज खान शो से होस्टिंग की शुरुआत की. इसके अलावा वे प्रतियोगिताओं में भी सक्रिय रहे:

  • जलवा 42 का वन (कंटेस्टेंट)
  • बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन वन (कंटेस्टेंट)
  • 2025 में सेलिब्रिटी मास्टर सेब के विजेता रहे.

Gaurav Khanna Bigg Boss

गौरव खन्ना इस समय बिग बॉस 19 में नज़र आ रहे है और काफी पसंद किये जा रहे है. आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा की इतने अच्छे कंटेस्टंट होते हुए वो कितना आगे तक जाते है.

Gaurav Khanna Biography:- Car Collection

लाइफस्टाइल: कार कलेक्शन और आय.

गौरव की जिंदगी में स्टाइल का भी अपना जिक्र है. उनके पास कई शानदार वाहन हैं:

वाहन का नामविवरण
Audi A6उनकी पहली कार
Volkswagen Mid-Size SUVमिड साइज एसयूवी
Royal Enfield Classic 350लोकप्रिय बाइक

Gaurav Khanna Net Worth

एक एपिसोड का चार्ज वे ₹1.5 लाख से लेकर ₹5 लाख तक लेते हैं. उनकी कुल नेटवर्थ लगभग ₹42 करोड़ आंकी जाती है.

यह भी पढ़े:-Farhana Bhatt Big Boss:- जानिये कौन है बिग बॉस की बेबाक फरहाना भट्ट

यह भी पढ़े:-Varanasi to Ayodhya यात्रा गाइड: बजट में कैसे करें यात्रा

Leave a Comment