World Cup 2023:-कल दिल्ली के फ़ीरोज़शाह कोटला मैदान में खेले गए मैच में भारत ने अफगानिस्तान को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया| पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट पे 272 रन बनाए|जिसको भारत ने 35 ओवर में ही बना लिया रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा रोहित शर्मा ने 84 गेंद में 131 रन बनाये|
इससे पहले टॉस अफ़ग़ानिस्तान ने जीता था और बैटिंग करने का फैसला लिया था अफगानिस्तान का पहला विकेट इब्राहिम ज़रदान का 32 रन पे गिर गया था जिन्होंने 22 रन की पारी खेली जिसमे 4 चौके शामिल था| फिर दूसरा और तीसरा विकेट भी 63 रन पे गिर गया फिर चौथे विकेट के लिए कप्तान हश्मतुल्लाह और अज़्मतुल्लाह के बीच में 121 विकेट की एक अच्छी साझेदारी हुई जिसमे अज़्मतुल्लाह को क्लीन बोल किया हार्दिक पांड्या ने अज़्मतुल्लाह ने शानदार 62 रन की पारी खेली जिसमे इन्होने 2 चौके और 4 छक्के लगाये|कप्तान हश्मतुल्लाह काफी अच्छा खेल रहे थे लग रहा था वो अफ़ग़ानिस्तान को 300 के पार ले के जायेंगे लेकिन 225 के स्कोर पे वो 80 रन बना के कुलदीप यादव की गेंद पे एलबीडबल्यू आउट हो गएऔर अफ़ग़ानिस्तान ने 8 विकेट खो के 272 रन का एक अच्छा स्कोर बना लिया|
भारत की गेंदबाजी की बात की जाये तो मोहम्मद सिराज को छोड़ के सभी ने किफायती गेंदबाजी की मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 76 रन दिए बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट लिए पंड्या ने 7 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए शार्दुल ठाकुर ने 6 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया और जडेजा को एक भी विकेट नहीं मिल सका|
जवाब में भारत ने एक शानदार शुरुआत की रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की पहला विकेट इशान किशन का गिरा उन्होंने 47 गेंद पे 47 रन बनाए फिर रोहित शर्मा का गिरा उन्हें रशीद खान ने क्लीन बोल्ड किया उसके बाद कोहली अच्छी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ते हुए 56 गेंद पे 55 रन बनाए और वही श्रेयस अय्यर ने 23 गेंद पे 25 रन बनाये और भारत ने ये मैच आसानी से 90 गेंद रहते 8 विकेट से जीत लिया|
इसी के साथ भारत ने अपने वर्ल्ड कप 2023 के दोनों मैच जीत लिया और वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पे आ गयी है|भारत के अभी 4 अंक है और उसका अगला मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान से 14 तारिक को होना है|