crossorigin="anonymous">

Israel-Palestine :- नेतन्याहू: – हम उनको छोडेंगे नहीं इजराइल जंग की तरफ है

By wiralwala

Share the News

Israel-Palestine :- नेतन्याहू: – हम उनको छोडेंगे नहीं इजराइल जंग की तरफ है| अभी अभी खबर आ रही है की फ़िलिस्तीन के राकेट से हमला करने के बाद नेतन्याहू  का बयान आ आया है की इजराइल जंग की तरफ है और जो भी इजराइल के खिलाफ बोलेगा वो उसको छोड़ेंगे नहीं | हमास के राकेट से किये गए हमले में करीब 40 इसराइली की मौत हुई है और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं| और खबरों की माने तो कुछ इसराइली सैनिकों को बंधक बना के गाज़ा ले गए है हालाकि ये खभर की पुष्टि अभी हुई नहीं है|

 

इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और वो ऐसा होगा की किसी ने सोचा भी नहीं होगा|नेतन्याहू ने कहा है ये इजराइल की जंग है और इस जंग में इजराइल की जीत होगी | इजराइल ने पलटवार करते हुए उनकी वायुसेना ने फिलिस्तीन के ठिकानो पे हमला भी शुरू कर दिया है और कई हमास के ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया है| और वही हमास ने इसको अभी तक का सबसे बड़ा दिन बताया है और इसको अपनी जीत बतायी है|


 

Leave a Comment

Exit mobile version