crossorigin="anonymous">

Kanika Kapoor Biography Networth:- जानिए कौन है सिंगर कनिका कपूर

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Kanika Kapoor Biography Lifestyle:- कनिका कपूर बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत गायक है जिनकी आवाज़ के सभी दीवाने है. जुगनी जी, बेबी डॉल और चीटियां कलाइयां ये सारे गाने कनिका कपूर ने ही गया है. कनिका कपूर अपनी आवाज़ , अपनी खुबसुरती के लिए तो जानी ही जाती है साथ ही साथ अपने लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती है. आज के इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कनिका कपूर के बारे में.

Kanika Kapoor Age

कनिका कपूर का जन्म 21 अगस्त 1978 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था, उस हिसाब से कनिका इस समय 46 साल की है. कनिका की लम्बाई करीब 5 फ़ीट 5 इंच है, उनकी आँखों का रंग ग्रे है और बालों का रंग ब्राउन है.

Kanika Kapoor Song

कनिका कपूर को बचपन से ही गाना गाने का शौक था वो जब केवल 11 साल की थी तभी से संगीत सीख रही थी. कनिका कपूर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू 2012 में किया था उनके पहले गाने का नाम जुगनी जी था जो उन्होंने कॉकटेल फिल्म के लिए गाया था और गाने के लिए कनिका को कई अवार्ड भी मिले. उनका पहला गाना ही काफी हिट गया और इस गाने की वजह से उन्होंने बॉलीवुड में एक अच्छी पहचान बना ली था.

2012 में कनिका ने रागिनी एमएमस-2 के लिए बेबी डॉल गाना गया जो की सुपर हिट गाना था. 2012 में ही उनको शारूख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के लिए गाना गाने का मौका मिला और उसमे कनिका ने मैं लवली हो गयी जैसा गाना गाया.

कनिका ने और भी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाना गाया है जिनमे शामिल है:-

  • एक पहेली लीला
  • ऑल इज वेल
  • हेट स्टोरी 3
  • लिटिल वाले
  • क्या कूल हैं हम 3
  • तेरा सुरूर
  • ग्रेट ग्रैंड मस्ती
  • ए फ्लाइंग जट्ट
  • माइकल
  • हमें तुमसे प्यार कितना
  • हेलो चार्ली
  • पुष्पा

कनिका ने दूसरे भाषा में भी गाना गाया है. उन्होंने बंगाली और कन्नड़ में गाना गया है .कनिका ने सुपरहिट कन्नड़ फिल्म जैगुआर के लिए सेल्फी गाना गया. साथ ही उन्होंने बंगाली फिल्म रक्टो के लिए भी गाना गया है.

Kanika Kapoor Awards

कनिका कपूर ने अपने सुपरहिट गाने के लिए कई अवार्ड्स भी जीते है जिसमे शामिल है:-

  • फिल्म फेयर अवार्ड
  • मिर्ची म्यूजिक अवार्ड
  • बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड
  • आईफा अवार्ड
  • स्क्रीन अवार्ड
  • स्टार गिल्ड अवार्ड
  • ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवार्ड

Kanika Kapoor Mother and Father

कनिका कपूर के पिता जी का नाम राजीव कपूर है और वो एक व्यवसायी है और माता जी का नाम पूनम कपूर है. कनिका कपूर के माता पिता लखनऊ में ही रहते है.

Kanika Kapoor First Husband

कनिका की शादी 1997 में डॉ राज सन्दूक से हुई थी. 2012 में डॉ राज की मृत्यु हो गयी थी. दोनों के 3 बच्चे है जिसमे 2 लड़की और एक लड़का है. बेटियों का नाम आईना और हमारा है और उनके एक बेटे का नाम युवराज है.

Kanika Kapoor Second Husband

कनिका कपूर ने 20 मई 2022 में एनआरआई व्यवसायी गौतम से शादी कर ली है. दोनों अच्छे दोस्त थे और पिछले 15 सालों से एक दूसरों को जानते थे.

Kanika Car Collection

कनिका कपूर के पास कई महंगी गाड़ियां है जैसे की Mini Cooper है, BMW 7 series है, Audi RSQ8 है साथ ही और भी कई लक्ज़री गाडी है.

Kanika Kapoor Net Worth

कनिका कपूर एक गाने के लिए लगभग 18-20 लाख रुपये लेती है और कॉन्सर्ट करने का 10-12 लाख रुपये लेती हैं. बात करें कनिका कपूर के नेट वर्थ की कनिका कपूर की नेट वर्थ करीब 70 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़े:-Karan Aujla Biography जानिये कौन है पंजाबी गायक करन औजला

यह भी पढ़े:-Varanasi to Vindhyachal Mirzapur कैसे जाये कब जाये

Leave a Comment