KK Menon Net Worth:- केके मेनन हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम है जिन्होंने कई हिट फिल्में दी है. केके मेनन ने कई अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम किया है और उनके कई फैन है जो उनके काम को पसंद करते हैं. आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे केके मेनन की करियर के बारे में उनकी पत्नी के के बारे में और उनकी फिल्मों के बारे में.

Table of Contents
KK Menon का पूरा नाम और एजुकेशन
केके मेनन का जन्म 2 अक्टूबर 1966 को केरल में हुआ था उनका पूरा नाम कृष्ण कुमार मेनन है. केके मेनन रहने वाले पुणे महाराष्ट्र के हैं उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई सेंट जोसेफ हाई स्कूल पुणे से की हैँ. इसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए वह मुंबई आ गये और मुंबई यूनिवर्सिटी से उन्होंने फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी हासिल की है.
केके मेनन Menon Family
केके मेनन के पिताजी का नाम कैशियर मेनन है जो की एक फैक्ट्री में मैनेजर थे और माता जी का नाम राधा मेनन है जो की एक हाउसवाइफ है. अपने पिताजी की नौकरी की वजह से उन्होंने अपना बचपन केरल, नागपुर, पुणे और मुंबई में बिताया. केके मेनेन के पूर्वज केरल के रहने वाले थे.
KK Menon Wife
केके मेनन ने 15 मार्च 2005 में निवेदिता भट्टाचार्य से शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम है अयान मेनन. निवेदिता भट्टाचार्य भी एक एक्ट्रेस है और उन्होंने भी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. निवेदिता भट्टाचार्य भी थिएटर आर्टिस्ट थी दोनों की मुलाकात थिएटर में ही हुई थी.

KK Menon Career
केके मेनन जब स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे तभी से उन्होंने कई जगह बेतौर स्टेज आर्टिस्ट काम किया था. उन्होंने अपना पहला स्टेज शो जब वह 9 साल के थे तब किया था जहां वह एक सनफ्लावर बने थे. एमबीए करने के बाद उन्होंने नौकरी भी की लेकिन उनका मन नहीं लगा और उनके दिलचस्पी एक्टिंग में होने लगी.
उसके बाद उनको एक स्टेज शो Mahatma vs Gandhi में काम करने का मौका मिला जिसमें वह महात्मा गांधी के बेटे बने थे और महात्मा गांधी नसरुद्दीन शाह बने थे. इस थिएटर शो के बाद उन्होंने कई इंग्लिश और हिंदी थियेटर शो में काम किया.
केके मेनन Menon TV Serials
केके ने मेनन कई हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है जैसे की Star Bestsellers- Zebra 2 (1999), Rishtey (2000), Pradhan Mantri (2001) और Yudh (2014).
KK Menon Movie
केके मेनन की पहली फिल्म थी नसीम जो की 1995 में आई थी. इसके बाद उन्होंने 1999 में भोपाल एक्सप्रेस में मुख्य रोल निभाया हालांकि यह फिल्म ज्यादा नहीं चली. इसके बाद 2005 में आई हजारों ख्वाहिशें ऐसी उनको एक बड़ा रोल मिला और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.
केके मेनन ने और भी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जैसे की:-
- Black Friday
- Gulal
- Life in a Metro
- Haider
- Shaurya
- Baby
- Gazi Attack
- Sarkar
इसके अलावा केके मेनन ने कई दूसरे भाषाओं के फिल्मों में भी काम किया है जैसे कि तमिल, तेलुगू, मराठी और गुजराती.

KK Menon Web Series
हिंदी फिल्मों के अलावा कई हिंदी वेब सीरीज में भी उन्होंने काम किया है जैसे की Special Ops Season 1 and 2, Ray, Bambai Meri Jaan, The Railway Men and Citadel. इन सभी वेब सीरीज में इन्होंने दमदार काम किया है खास तौर पे Special Ops के दोनों सीजन में जहां यह हिम्मत सिंह बने हैं.

KK Menon Net Worth
बात करें केके मेनेन की नेट वर्थ की तो एक रिपोर्ट के अनुसार केके मेनेन की नेट वर्थ करीब 28 करोड रुपए हैँ.
यह भी पढ़े:- Vinay Pathak Biography:- जानिये मशहूर फिल्म अभिनेता विनय पाठक के बारे में
यह भी पढ़े:- Durgakund Mandir Varanasi:- वाराणसी में माता रानी का दिव्य मन्दिर