crossorigin="anonymous">

Kunika Sadanand Biography:-जानिये कौन है 80 के दशक की विलन कुनिका सदानंद

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Kunika Sadanand Biography:- 80 और 90 की दशक में विलन का किरदार निभाने वाली और अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने वाली अभिनेत्री कुनिका सदानंद आज फिर से चर्चा में है. इस बार कुनिका सदानंद चर्चा में इसलिए है क्योंकि वह सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में नजर आ रही है. जहां लोग उनके इस नए रूप को देख रहे हैं. कुनिका एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक लॉयर है, प्रोड्यूसर है, सामाजिक कार्यकर्ता हैँ,और सिंगर भी हैं. आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कुनिका सदानंद के बारे में.

Kunika Sadanand Age

कुनिका सदानंद जी का जन्म 27 फ़रवरी 1964 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था उस हिसाब से कुनिका सदानन्द इस समय 61 साल की है. कुनिका ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मुंबई से की है साथ ही साथ ग्रेजुएशन की डिग्री भी मुंबई यूनिवर्सिटी से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने नेशनल अकैडमी आफ लीगल स्टडी से कानून की डिग्री हासिल की है.

Kunika Sadanand TV Serial

कुनिका बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थी. उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत टीवी सीरियल के छोटे रोल से की फिर मुंबई आकर उनको बड़ा रोल मिला. उनका पहला बड़ा रोल फेमस कॉमेडी एक्टर असरानी के साथ एक टीवी सीरियल में मिला जहां उन्होंने मंजू आसमानी का किरदार निभाया. इसके बाद कोनिका को दूसरा बड़ा रोल मिला जहाँ उन्होंने फेमस सीरियल अदालत में काम किया.

कुनिका ने इसके बाद हिंदुस्तान के मशहूर सीरियल स्वाभिमान में भी काम किया जहां उन्होंने 18 साल के लड़के की मां का किरदार निभाया था और इस सीरियल के बाद उन्हें जबर्दस्त लोकप्रियता भी मिली थी. कुनिका सदानंद के कुछ और सीरियल्स :-

  • कान्हा फसी (दूरदर्शन)
  • प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा (स्टार प्लस)
  • सहयोग
  • दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स
  • बिग मैजिक
  • हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल

Kunika Sadanand Movies

कुनिका ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1988 में आई हॉरर फिल्म कब्रिस्तान से शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में नेगेटिव रोल किया जिससे उनको पहचान मिली साथ ही साथ उन्होंने कई फिल्मों में पॉजिटिव रोल भी किया है उनकी कुछ फिल्में हैं :-

  • बेटा
  • गुमराह
  • खिलाड़ी
  • मुजरिम
  • सच्चाई की ताकत
  • अमावस्या की रातदूध का कर्ज
  • दूध का कर्ज
  • अग्निकाल
  • विष्णु देवा
  • कोहरा
  • मेरा दिल लुटिया
  • पेज थ्री
  • फगली
  • शानी
  • फिर नहीं आनी

Kunika Sadanand Family

कुनिका के पिता लेट मंजूनाथ सदानंद एयर वाइस मार्शल रह चुके हैं मां का नाम कल्याणी सदानंद है. उनके दो भाई हैं बड़े भाई का नाम सुधीर सदानंद है और छोटे भाई का नाम कबीर सदानंद है जो की एक एक्टर होने के साथ-साथ फिल्मों के डायरेक्टर भी हैं. कुनिका की दो बहने भी हैं बड़ी बहन का नाम सोनिका सदानंद है और छोटी बहन का नाम शिवानी तिजोरी है जो की मशहूर एक्टर दीपक तिजोरी की वाइफ है.

Kunika Sadanand First Husband

कुनिका सदानंद की पहली शादी 1982 में फिल्म डायरेक्टर अभय कोठारी से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अरिहंत कोठारी है.

Kunika Second Husband

कुनिका सदानंद की दूसरी शादी 1999 में विनय लाल से हुई थी और दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अयान लाल है अयान फिल्मों में एक्टर होने के साथ-साथ एक फिल्म प्रोड्यूसर भी है.

Kunika Sadanand Bigg Boss 19

सूत्रों की माने तो कुनिका सदानंद को पिछले तीन सीजन के लिए भी कांटेक्ट किया था लेकिन वह हिचकिचा रही थी आखिर में बिग बॉस 19 में उनको फिर से बुलाया गया तो उन्होंने इसे मना नहीं किया. उनकी छवि एक सोच और दमदार अभिनय से बनती है जो उन्हें अन्य घर वालों से अलग बनाती है. देखना दिलचस्प होगा कि वह इस नए सीजन में नया क्या लाती हैं.

Kunika Sadanand Net Worth

कुनिका सदानंद एक फिल्म के लिए करीब 70 से 80 लख रुपए लेती हैं वही टीवी से दिल के लिए प्रति एपिसोड 80 से 90 हजार रुपए लेती हैं और उनकी कुल नेट वर्थ करीब 18 करोड रुपए है.

यह भी पढ़े:- Mridul Tiwari Youtuber:-कौन है बिग बॉस में एंट्री करने वाले 25 साल के मृदुल तिवारी

यह भी पढ़े:- Top 3 Actors of Hollywood: Icons Who Redefined Cinema

यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment