crossorigin="anonymous">

Malti Chahar Biography:-जानिये कौन है बिग बॉस की नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Malti Chahar Biography:- क्या wild card एंट्री वाकई शो की दिशा बदल देती है? बिग बॉस 19 में 2025 के दौरान आई दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Malti Chahar ने इसी सवाल को फिर से चर्चा में ला दिया है. क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन होने के चलते वे पहले से जानी जाती थीं, लेकिन उनकी पहचान सिर्फ एक स्टार सिस्टर तक सीमित नहीं है. Malti एक एक्ट्रेस, मॉडल, राइटर और डायरेक्टर हैं, और उनका सफर आगरा से मुंबई तक मेहनत, हुनर और कई चर्चित पलों से भरा रहा है. इस पोस्ट में उनकी बायोग्राफी, करियर, फैमिली, लाइफस्टाइल और सोशल मीडिया हाइलाइट्स सब शामिल हैं.

Malti Chahar Age

Malti Chahar का जन्म 15 November 1990 को आगरा, उत्तर प्रदेश, इंडिया में हुआ. 2025 के हिसाब से उनकी उम्र 35 वर्ष है.

Malti Chahar Education

Malti की स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, आगरा में हुई. इसके बाद उन्होंने लखनऊ के Institute of Engineering and Technology से B.Tech (Software Engineering) किया. इंजीनियरिंग बैकग्राउंड होने के बावजूद, उन्होंने करियर की दिशा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ओर मोड़ी.

उनका परिवार Air Force and cricket दोनों से जुड़ा रहा, जिसने अनुशासन, स्पोर्ट्स स्पिरिट और पब्लिक लाइफ का अच्छा संतुलन सिखाया. स्कूल और कॉलेज के दिनों में वे शॉट पुट और हाई जंप की इंटरनेशनल लेवल की एथलीट रही हैं.

Malti Chahar in Miss India

Malti को पहली बड़ी पहचान ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स से मिली. वे Femina Miss India 2014 की फाइनलिस्ट रहीं और उस साल उन्हें Miss Photogenic का खिताब मिला. इससे पहले, 2009 में उन्होंने Miss Earth का खिताब भी जीता. इन उपलब्धियों ने उनके लिए कमर्शियल्स और स्क्रीन प्रोजेक्ट्स के दरवाजे खोले, और यहीं से उनकी एंटरटेनमेंट जर्नी की मजबूत शुरुआत हुई.

Malti Chahar in TV Ads

मॉडलिंग के बाद Malti ने कई टीवी विज्ञापनों में काम किया. कुछ प्रमुख ब्रांड और कैंपेन्स जिनसे वे जुड़ीं:

  • Dabur Red (टूथपेस्ट)
  • Vishakha V
  • Asam Body Mist

Malti Chahar Films

2017 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म Manicure से एक्टिंग की शुरुआत की. 2018 में वे अनिल शर्मा की फिल्म Genius से बॉलीवुड में उतरीं, जिसमें उनके साथ Nawazuddin Siddiqui और Mithun Chakraborty नजर आए. इसके बाद 2021 में वे Has Movie में दिखीं. 2022 में Arvind Pandey की रोमांटिक ड्रामा मूवी Ex Pashmina का हिस्सा बनीं.

स्क्रीन के सामने रहने के साथ Malti को फिल्ममेकिंग में भी दिलचस्पी है. उन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्मों में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. 2025 में रिलीज होने वाली शॉर्ट मूवी O Myri में वे राइटर और डायरेक्टर दोनों रहीं. यह स्पष्ट करता है कि Malti सिर्फ परफॉर्मर नहीं हैं, वे स्टोरीटेलिंग और क्रिएटिव विजन को भी उतनी ही गंभीरता से लेती हैं.

Malti Chahar Viral Video

2018 IPL सीजन के दौरान Chennai Super Kings के एक मैच में जब उनके भाई Deepak Chahar ने हैट्रिक ली, तो Malti कैमरे में उनके साथ का जश्न मनाते हुए दिखीं. यह hat-trick celebration क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुआ और वे सुर्खियों में आ गईं.

इसके अलावा एक और वीडियो वाइरल हुआ, जिसमें Malti अपने भाई Deepak Chahar और Denian Babo के साथ एक पॉपुलर सॉन्ग पर डांस करती नजर आईं. उनकी छवि Parle G बिस्कुट के रैपर पर दिखने वाली रहस्यमयी लड़की से भी जोड़ी जाती रही है, हालांकि सच में वह पहचान उनसे अलग है.

Malti Chahar Instagram

Malti सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने काम, फैमिली और लाइफस्टाइल से जुड़े पोस्ट नियमित रूप से शेयर करती हैं. Instagram पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन से ज्यादा है, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है.

Malti Chahar Family

Malti का परिवार अनुशासन और स्पोर्ट्स कल्चर के लिए जाना जाता है. उनके पिता एयरफोर्स से रिटायर्ड ऑफिसर हैं, जबकि भाई और कजिन दोनों भारतीय क्रिकेट से जुड़े नाम हैं.

  • Father: Lokendra Singh Chahal, रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर
  • Mother: Pushpa Chahar
  • Brother: Deepak Chahar, क्रिकेटर
  • Cousin: Rahul Chahar, क्रिकेटर

Malti का घर कहाँ है?

Malti का फैमिली हाउस आगरा, उत्तर प्रदेश में है. प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण वे फिलहाल मुंबई, महाराष्ट्र में रहती हैं. ऑडिशन, शूट्स और इंडस्ट्री नेटवर्किंग के लिए मुंबई का माहौल उनके काम के लिए उपयुक्त रहता है.

क्विक बायो स्नैपशॉट

पूरा नामMalti Chahhar
जन्म तिथि15 November 1990
जन्म स्थानआगरा, उत्तर प्रदेश, इंडिया
उम्र (2025)35
हाइट5 फीट 5 इंच
आंखों का रंगब्राउन
बालों का रंगब्राउन
शिक्षाB.Tech, Software Engineering (IET Lucknow)
स्कूलKendriya Vidyalaya, Agra
प्रोफेशनActress, Model, Writer, Director
वर्तमान निवासमुंबई, महाराष्ट्र
होमटाउनआगरा, उत्तर प्रदेश

Malti Chahar Net Worth

मालती चाहर अच्छा खासा पैसा ब्रांड एड्स और फिल्मों से कमाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ उनकी नेट वर्थ करीब 2.7 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़े:-Nehal Chudasma Biography:-बिग बॉस 19, मिस यूनिवर्स, उम्र, परिवार और नेट वर्थ

यह भी पढ़े:-Pawan Singh Net Worth:- फिल्म, परिवार, पॉलिटिक्स और नेटवर्थ की पूरी जानकारी

यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

यह भी पढ़े:- Durgakund Mandir Varanasi:- वाराणसी में माता रानी का दिव्य मन्दिर


Leave a Comment