Mehandipur Balaji Maharaj:- मेहंदीपुर बालाजी भारत का एक दिव्य मंदिर है यह राजस्थान के दौसा जिले में स्थित है. यहाँ हर साल लाखों की संख्या में भक्त आकर बालाजी के दर्शन करते हैं और अपनी परेशानी दूर करते हैं. तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप मेहंदीपुर बालाजी तक कैसे पहुंच सकते हैं, वहां होटल कहां ले मंदिर में कौन-कौन से नियम है और दर्शन करने का सही तरीका.

Table of Contents
Mehandipur Balaji कैसे पहुंचे??
मेहंदीपुर बालाजी आप बस ट्रेन और हवाई जहाज से पहुंच सकते हैं.
मेहंदीपुर बालाजी ट्रेन से कैसे पहुंचे
मेहंदीपुर बालाजी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बांदीकुई है जो मंदिर से लगभग 38 किलोमीटर दूर है. स्टेशन पहुंचने के बाद आपको बाहर से जीप बोलोरो और बस मिल जाएगी. जीप और बोलेरो वाला जहां आप से 80 से 100 रुपये के बीच मिलेगा वही बस आपको सिर्फ 50 रुपये में बालाजी तक पहुंचा देगी.

मेहंदीपुर बालाजी बस से कैसे पहुंचे
मेहंदीपुर बालाजी आने के लिए आपको लखनऊ, दिल्ली, जयपुर, आगरा, हरियाणा से आपको बसे मिल जाएगी. यह बस आपको बालाजी मोड़ पर उतारेगी जो मंदिर से 3 किलोमीटर दूर है. फिर वहां से ऑटो लेकर आप मंदिर तक पहुंच सकते हैं जिसमें आपको 15 से 20 रुपए देने होंगे.
मेहंदीपुर बालाजी कार से कैसे पहुंचे
अगर आप अपने वाहन से आना चाहते हैं तो नेशनल हाईवे की रोड काफी अच्छी है और साथ ही साथ होटल और धर्मशाला में आपको पार्किंग की भी सुविधा मिल जाएगी.
मेहंदीपुर बालाजी हवाई जहाज से कैसे पहुंचे
मेहंदीपुर बालाजी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर में है. जोकि बालाजी मंदिर से करीब 108 किलोमीटर की दूरी पर है. वहां से ओला, उबर या फिर Goibibo से टैक्सी बुक करके आप मेहंदीपुर बालाजी तक आ सकते हैं. टैक्सीवाला आप से 2500 से 3000 रुपए के बीच में लेगा. साथ ही साथ एयरपोर्ट से आप बस या फिर ट्रेन भी ले सकते हैं. ट्रेन लेने के लिए आपको जयपुर रेलवे स्टेशन जाना होगा तो बालाजी तक बस लेने के लिए आपको सिंधी कैंप जाना होगा.
Mehandipur Balaji में होटल कहाँ ले?
मेहंदीपुर बालाजी में और उसके आसपास कई होटल और धर्मशाला मिल जाएगी. धर्मशाला में आपको 300 रुपए में अच्छा कमरा मिल जाएगा. यदि आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो 15 सौ से 3000 के बीच अच्छा होटल मिल जाएगा. यदि आप सुबह 10:00 बजे पहुंच जाते हैं तो 500 से 600 रुपए के बीच में कमरा लेकर शाम तक खाली कर सकते हैं बहुत से लोग एक दिन में दर्शन करके शाम में वापस चले जाते हैं.

Mehandipur Balaji में दर्शन करने का सही तरीका
मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन करने से पहले कुछ नियम है जिसको जानना जरूरी है.
मेहंदीपुर बालाजी में जाने से 7 दिन पहले अंडा, मांस, शराब और तामसिक भोजन छोड़ना होता है और दर्शन के 1 महीने बाद तक इसका सेवन नहीं करना होता है. हो सके तो लहसुन प्याज भी ना खाएं. अगर मंदिर या उसके आसपास आपको कोई प्रसाद देता है तो मना कर दे साथ ही साथ आप भी किसी को प्रसाद ना दें. और अगर रास्ते में आपको गिरे हुए पैसे मिलते हैं तो उसे भी ना उठाएं.
जो लोग भूत प्रेत या अन्य शक्तियों से परेशान है वह यहां दर्शन करने से ठीक हो जाते हैं. यहां दर्शन करने के दौरान आपको कुछ लोग झूमते हुए दिखेंगे. उनसे डरे नहीं और उनकी तरफ देखकर हंसने की कोशिश भी ना करें वरना आप परेशान हो सकते हैं. बस मन में बालाजी का नाम जपते रहे.
मेहंदीपुर बालाजी में प्रसाद और अर्जी कैसे लगाएं
यहां जो प्रसाद मिलता है उसमें पांच लड्डू होते हैं एक लड्डू बालाजी को चढ़ाए एक लड्डू भैरव जी को चढ़ाए और एक लड्डू प्रेतराज सरकार को चढ़ाएं फिर लड्डू को खा सकते हैं और घर भी ले जा सकते हैं. यहां दरखास्त और अर्जी का प्रसाद भी चढ़ाया जाता है. यदि आपकी कोई मनोकामना पूरी हुई है तो आप सवा मन भी चढ़ा सकते हैं जिसका मूल्य 1100 से 2100 रुपये के बीच में होता है

Mehandipur Balaji Temple Timing
मंदिर सुबह 5:00 बजे खुलता है और सबसे पहले बालाजी महाराज का स्नान और श्रृंगार होता है. स्नान और श्रृंगार के बाद भक्तों को दर्शन के लिए प्रवेश मिलता है. साथ ही सुबह 11:30 से 12:00 तक और शाम को 4:00 बजे से 4:30 बजे तक मंदिर बंद रहता है. शाम को 7:00 बजे बालाजी महाराज की भव्य आरती होती है जो कि लगभग 7:30 बजे तक चलती है. आरती के बाद आप रात 10:00 बजे तक बालाजी का दर्शन कर सकते हैं. याद रखें मौसम के हिसाब से समय बदल भी सकता है.

यह भी पढ़े:- Mahabaleshwar Tourist Places:- महाबलेश्वर घूमने का आसान तरीका
यह भी पढ़े:- How to Travel Las Vegas in 2 days: See the Best of Sin City