crossorigin="anonymous">

Namita Thapar Shark Tank: शार्क टैंक इंडिया की प्रख्यात बिजनेसवूमन की कहानी

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Namita Thapar Shark Tank:-शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन शुरू हो चूका है. हर बार की तरह इस बार भी नमिता थापर शार्क टैंक इंडिया में जज के रूप में आ रही है. नमिता भारत की लीडिंग फार्मास्युटिकल कंपनी, एंप्योर फार्मास्युटिकल्स, की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. आज के इस आर्टिकल में जानेंगे उनके जीवन, करियर और उपलब्धियों के बारे में.

Namita Thapar Shark Tank Education and Early Life

नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ. उनकी स्कूली शिक्षा पुणे में हुई, और शुरू से ही वे अपने क्लास की टॉपर थीं. उन्होंने सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री हासिल की, इसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से सीए की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद नमिता ने अमेरिका में स्थित ड्यूक यूनिवर्सिटी के फिक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया.

Namita Thapar Shark Tank Career

अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद, नमिता ने गाइडेंट कॉर्पोरेशन, यूएसए में बिजनेस फाइनेंस लीड की पोजिशन पर छह साल तक काम किया. वहां से अनुभव लेने के बाद, उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया और भारत लौट आईं. भारत में उन्होंने अपने पिता सतीश मेहता की कंपनी, एंप्योर फार्मास्युटिकल्स, को जॉइन किया. नमिता ने अपनी कंपनी में धीरे-धीरे अपनी जगह बनाई और आज वे एंप्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं.

Namita Thapar Shark Tank Career Projects

नमिता सिर्फ बिजनेस तक ही सीमित नहीं रहीं. उन्होंने 2017 में एक एजुकेशन कंपनी “इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड” की शुरुआत की. यह कंपनी 11 से 18 साल के बच्चों को एंटरप्रेन्योरशिप की तालीम देती है. इस कंपनी की ब्रांचेस मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में हैं.

इसके साथ ही, नमिता कई अन्य संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं. वे यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गनाइजेशन की सक्रिय सदस्य हैं और टाई मुंबई बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की ट्रस्टी भी हैं. उन्होंने कई प्रतिष्ठित मंचों जैसे कि हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, आईआईएम अहमदाबाद, और इकोनॉमिक टाइम्स वूमेन कॉन्फ्रेंस पर अपने विचार साझा किए हैं.

Namita Thapar in Shark Tank India

2021 में, नमिता ने शार्क टैंक इंडिया के जज के रूप में टेलीविज़न पर कदम रखा. इस शो ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई. शार्क टैंक इंडिया, जिसमें स्टार्टअप्स को फंडिंग और मार्गदर्शन मिलता है.

Namita Thapar Family

नमिता की शादी विकास थापर से हुई है, जो एक व्यावसायिक जगत से जुड़े हुए हैं, उनके दो बेटे हैं, जय और वीरू. नमिता अपने पति और बच्चों के साथ पुणे में रहती है.

Namita Thapar Car

नमिता को कारों का बहुत शौक है उनके पास BMW X7 है, जिसकी कीमत लगभग 1.15 करोड़ रुपये है.

Namita Thapar NetWorth

नमिता का करियर उन्हें आर्थिक रूप से भी बेहद मजबूत बनाता है. उनकी मंथली इनकम लगभग 1.5 करोड़ रुपये है, और वार्षिक कमाई 18 करोड़ रुपये तक पहुँचती है. वहीं, उनकी कुल नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये (8 मिलियन डॉलर) है.

Namita Thapar Awards

नमिता को अपने काम के लिए कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं:

  • 2017 में, वे द इकोनॉमिक टाइम्स वूमेन अहेड की लिस्ट में शामिल हुईं.
  • उसी साल, हॉट एशियन बिजनेस लीडर्स अंडर 40 लिस्ट में भी उनका नाम आया.
  • उन्हें वर्ल्ड लीडरशिप कांग्रेस का ओवरअचीवर अवॉर्ड भी दिया गया.

यह भी पढ़े:-Aman Gupta लाइफस्टाइल 2024: उम्र, परिवार, करियर, नेट वर्थ

यह भी पढ़े Anupam Mittal Biography: जानें उनकी कहानी, करियर और नेट वर्थ

यह भी पढ़े Top Ghats of Varanasi बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

यह भी पढ़े Durgakund Mandir Varanasi:- वाराणसी में माता रानी का दिव्य मन्दिर

Leave a Comment