crossorigin="anonymous">

Nehal Chudasma Biography:-बिग बॉस 19, मिस यूनिवर्स, उम्र, परिवार और नेट वर्थ

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Nehal Chudasma Biography:- नेहल चुड़ासमा का नाम आज मॉडलिंग और पेजेंट की दुनिया में काफी चर्चा में है. वह न केवल मिस दीवा यूनिवर्स 2018 का खिताब जीत चुकी हैं, बल्कि बिग बॉस 19 जैसे लोकप्रिय टीवी शो का हिस्सा भी बन चुकी हैं. इस पोस्ट में हम उनके जीवन की गहराई से जानकारी लेंगे, जो उनके फैंस और जानने वालों के लिए बेहद रोचक होगी.

Nehal Chudasma Age and Personal Information

नेहल चुड़ासमा का जन्म 22 अगस्त 1996 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. 2025 में उनकी उम्र लगभग 29 साल हो चुकी है. शारीरिक रूप से नेहल की हाइट लगभग 5 फुट 6 इंच है, उनके काले रंग की आंखें और हल्के भूरे बाल उनकी खास पहचान हैं. नेहल भारत की नागरिक और हिंदू धर्म से जुड़ी हैं.

उनका जीवन बचपन में काफी चुनौतीपूर्ण रहा. जब वह केवल 13 साल की थीं, तब उनकी मां का निधन हो गया. इसके बाद उनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी उनके पिता ने संभाली. शुरुआत में नेहल अपने पिता को मॉडलिंग के सपने के बारे में बताने में झिझकती थीं, लेकिन बाद में पिता ने उनका पूरा समर्थन किया.

Nehal Chudasma Education

नेहल की शिक्षा का सफर भी खास रहा. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट रॉक हाई स्कूल, मुंबई से पूरी की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए ठाकुर कॉलेज, मुंबई में दाखिला लिया. उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की है.

Nehal Chudasma Family

नेहल के परिवार में उनके पिता, जो उनके पालन-पोषण का जिम्मा संभालते हैं. नेहल के एक बड़े भाई भी है जिनका नाम प्रणय चुड़ासमा है और वो एक बिजनेसमैन है. उनकी मां का देहांत नेहल के 13वें वर्ष में हो गया था.

Nehal Chudasma Boyfriend

नेहल ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेके किसी भी मंच पे नहीं बोला है और मीडिया सूत्रों के अनुसार भी वो पहले रिलेशनशिप में थी फिलहाल वो सिंगल है.

Nehal Chudasma Miss Universe and Modelling

नेहल की मॉडलिंग की शुरुआत 2013 के बाद हुई, जब उन्हें मिस यूनिवर्स भारत की मानसी मोंगे से प्रेरणा मिली. वर्ष 2018 ने उनके करियर में नई उचाईयां दीं.

  • 2018 में नेहल फेमिना मिस इंडिया गुजरात में टॉप 3 में शामिल रहीं.
  • उसी वर्ष ने उन्होंने सेफोरा मिस ग्लैमर का खिताब जीता.
  • 2018 में उन्हें यमाहा फसिनो मिस दीवा यूनिवर्स का ताज पहनाया गया.
  • उनका ताज 2017 की मिस दीवा और मिस यूनिवर्स इंडिया सिद्धा श्रीधर ने पहनाया था.

नेहल अपने कॉन्फिडेंस को अपना सबसे बड़ा ताकत मानती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ भारत की तरफ से हिस्सा लेना नहीं बल्कि खिताब जीतना है, जिसे भारत ने पिछले 18 सालों में हासिल नहीं किया. मिस दीवा 2018 बनने से पहले नेहल ने दो अन्य प्रतियोगिताएं भी जीती थीं: मिस बॉडी ब्यूटीफुल और एनीथिंग बट ऑर्डिनरी दीवा.

Nehal Chudasma Movies and TV Show

उनका फिल्म जगत में डेब्यू 2018 में आई फिल्म लैला मजनू से हुआ. इसके बाद उन्होंने 2022 में तू जख्म है और 2024 में आयी फिल्म बड़ी हीरोइन बनती है में काम किया. हाल ही में वह कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 19 में एक प्रतियोगी के रूप में देखी गई हैं.

फिल्मों और टीवी प्रोजेक्ट्स:-

  • लैला मजनू (2018)
  • तू जख्म है (2022)
  • बड़ी हीरोइन बनती है (2024)
  • बिग बॉस सीजन 19 (2025)

Nehal Chudasma Net Worth

नेहल एक फिल्म के लिए लगभग 5 लाह रुपये लेती है और ब्रांड एंडोर्समेंट कर के भी वो अच्छा खासा पैसा कमा लेती है. नेहल बिग बॉस के एक एपिसोड के लिए लगभग 60-70 हज़ार रुपये ले रही है. उस हिसाब से नेहल चुडासमा की नेटवर्थ करीब 70 लाख रुपये है.

यह भी पढ़े:- Pawan Singh Net Worth:- फिल्म, परिवार, पॉलिटिक्स और नेटवर्थ की पूरी जानकारी

यह भी पढ़े:- Gaurav Khanna Biography:- गौरव खन्ना की कहानी, जीवनशैली और करियर

यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment