Pawan Singh Net Worth:- भोजपुरी सिनेमा में आज जिन चंद नामों की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, उनमें पवन सिंह का नाम सबसे ऊपर है. वे ना सिर्फ अपनी दमदार आवाज़ और अभिनय के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ, कारों का कलेक्शन, राजनीति में एंट्री और लग्ज़री लाइफस्टाइल भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. इस आर्टिकल में पवन सिंह के जीवन के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा करेंगे, जिससे आप उनकी पूरी जर्नी को अच्छे से समझ पाएंगे.

Table of Contents
Pawan Singh Age
पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 को आरा बिहार में हुआ था उस हिसाब से पवन सिंह 40 साल के होने वाले हैं.
Pawan Singh Family
पवन सिंह के पिताजी का नाम रमाशंकर सिंह है और माता जी का नाम प्रतिमा सिंह है. उनके दो भाई है एक का नाम रानू सिंह हैं, दूसरे का नाम गुड्डू सिंह हैँ और एक बहन है जिसका नाम माला सिंह है.
Pawan Singh Wife
पवन सिंह ने दो शादी की है पहली बीवी का नाम नीलम सिंह था जो कि अब इस दुनिया में नहीं रही. दूसरी बीवी का नाम ज्योति सिंह है और पवन सिंह और ज्योति सिंह का एक बेटा भी है.

Pawan Singh का शुरुआती करियर
पवन सिंह को बचपन से सिंगिंग और स्टेज शो का शौक रहा. महज 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार मंच पर गाना गाया और लोगों की तारीफों से खुद को साबित किया.
- 1997: पहला भोजपुरी एल्बम ‘ओनिया बाली’ रिलीज हुआ.
- 2004: पहली फिल्म रंगीली चुनरिया तोरे नाम से एक्टिंग डेब्यू.
- 2004: एल्बम डॉन्ट टच माय बॉडी में “सानिया मिर्जा करन नथुनिया” हिट हुआ.
Pawan Singh का लॉलीपॉप लागेलू गाना
अगर भोजपुरी सुपरस्टार के तौर पर पवन सिंह की पहचान बनी, तो उसके पीछे कारण था उनका ब्लॉकबस्टर गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ जो की 2008 में आया था. भोजपुरी गानों का माहौल इस गाने के बाद ही बदल गया. इसी साल उनकी फिल्म ‘प्रगति’ ने भी जबरदस्त बिजनेस किया. जिससे पवन सिंह को भोजपुरी फिल्मों में अलग पहचान मिली.
Pawan Singh Films
पवन सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है जैसे की:-
- हर हर गंगे
- पवन की चांदनी
- पावरस्टार
- बजरंगी
- सूर्यवंशम
- सनक
- कैसे हो जाला प्यार
- हमार स्वाभिमान
- धर्मा
- आज जीने की तम्मन्ना है
- मेरा भारत महान
- बॉस
- घातक
- पवन पुत्र
- शेर सिंह
- जय हिन्द
- मैंने उनको साजन चुन लिया
- क्रैक फाइटर
- माँ तुझे सलाम
- सैंयाँ सुपरस्टार
ये थी पवन सिंह की कुछ जबर्जस्त फिल्में इसके अलावा भी पवन सिंह ने कई और सुपरहिट भोजपुरी फिल्में दी है.

Pawan Singh Songs
पवन सिंह ने भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग के साथ साथ गाने भी गाये है. उनके कुछ हिट गाने है:-
- बारिश बन जाना
- लॉलीपॉप लागेलू
- लुट जाए
- पुदीना
- तुम कोई प्यारा
- जिंदगी 2.0
- लाल घाघरा
- सारी से तड़ी
- अर्श रात
- प्यार सिट सिट
- लहरी काला ओड़नी
Pawan Singh in Rise and Fall
पवन सिंह अभी फिलहाल एमएक्स प्लेयर पे आ रहे शो राइज एंड फॉल में नज़र आ रहे है जहाँ उनको दर्शकों के साथ साथ शो के कंटेस्टेंट का भी प्यार मिल रहा है.
Pawan Singh in Politics
पवन सिंह को 2024 के लोकसभा चुनाव में बंगाल के आसनसोल क्षेत्र से टिकट का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया था क्योंकि उन्हें बिहार से चुनाव लड़ना था. फिर पवन सिंह ने बिहार की केराकत सीट से बतौर इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के रूप में लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन वह हार गए थे. उसके बाद भाजपा ने भी उन्हें पार्टी से निकाल दिया था क्योंकि उन्होंने एनडीए के ऑफिशियल उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

Pawan Singh Net Worth
पवन सिंह एक फिल्म के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये लेते है, वहीं एक गाने के लिए एक लाख रुपये लेते है और एक स्टेज शो का 15-17 लाख रुपये लेते है. साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट कर के भी वो अच्छा खासा पैसा कमा लेते है. 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने चुनाव आयोग को जो अपनी नेट वर्थ बताई थी वो थी लगभग 16 करोड़ रुपये.
यह भी पढ़े:- Arbaaz Patel Biography:- जानिये राइज एंड फॉल के कंटेस्टेंट अरबाज़ पटेल के बारे में
यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए