crossorigin="anonymous">

Rasha Thadani Biography:-जानिये कौन है खूबसूरत राशा थडानी

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Rasha Thadani Biography:-मशहूर बॉलीवुड फिल्म की हीरोइन रवीना टंडन की बेटी राशा अपनी पहली फिल्म आज़ाद से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है.उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी नज़र आएंगे. तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे रवीना टंडन की लड़की राशा थडानी के बारे में.

Rasha Thadani कौन हैं?

राशा थडानी का पूरा नाम है राशा विशाखा थडानी और प्यार से घरवाले इन्हे राशु बोलते है. राशा थडानी जन्म 16 मार्च 2005 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ. 2025 के अनुसार, राशा की उम्र 20 वर्ष हो चुकी है. वह एक छात्रा, और एक एक्टर हैं.

Rasha Thadani Height

राशा थडानी की हाइट लगभग 5 फीट 5 इंच है.उनकी आंखों का रंग भूरा है और बालों का रंग भी भूरा है. राशा भारतीय नागरिकता रखती हैं और उनका धर्म हिंदू है.

Rasha Education

राशा थडानी ने अपनी स्कूली शिक्षा धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से की है. वर्तमान में वह 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही हैं. वह स्कूली शिक्षा के साथ साथ अपना ग्रेजुएशन भी पूरा करना चाहती है. शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है.

Rasha Thadani Family

राशा थडानी, बॉलीवुड एक्ट्रेस रविना टंडन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी की बायोलॉजिकल बेटी हैं. उनके एक भाई का नाम रणवीर थडानी है और उनके दो स्टेप सिस्टर हैं जिनका नाम पूजा और छाया है.

Rasha Thadani Career

बात करे राशा थडानी के अभिनय करियर की तो उनका करियर “आजाद” फिल्म से शुरू हो रहा है, जिसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. फिल्म में मुख्य भूमिकाएं अमन देवगन, राशा थदानी और अजय देवगन निभा रहे हैं. आजाद एक प्रेरणादायक कहानी है, जो दर्शकों को सिखाती है कि असली आजादी बाहरी परिस्थितियों से नहीं, बल्कि अपने अंदर के डर, कमजोरी और असुरक्षा को हराने से मिलती है. यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है.

आजाद फिल्म एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें युवा जोश, देशभक्ति और व्यक्तिगत संघर्षों पर आधारित कहानी है.

Aman and Rasha in Bigg Boss

अभी हाल ही में अमन और राशा बिग बॉस में सलमान खान के साथ भी नज़र आई थी जहाँ सलमान ने दोनों के साथ खूब मस्ती की और दोनों की फिल्म आज़ाद को भी जबरजस्त प्रमोट किया.बाद में राशा की माँ रवीना टंडन भी बिग्ग बॉस में आयी और दोनों की फिल्म को प्रमोट किया.

Rasha के शौक और रुचियां

राशा थडानी को गाना गाना और यात्रा करना पसंद है. इसके अलावा, उन्हें कोरियन मार्शल आर्ट ताईक्वांडो में ब्लैक बेल्ट प्राप्त है, जिसे उन्होंने 2021 में जीता था.

Rasha House

राशा थडानी अपने अपने माँ बाप और बहनों के साथ डिपो सोसाइटी, लंदन हाउस, जुहू, मुंबई में रहती हैं.

Rasha Thadani Net Worth

देखा जाए तो राशा थडानी की नेट वर्थ लगभग 3 करोड़ रुपये है और उनकी मासिक आय लगभग 5 लाख रुपये है. उनकी इनकम ज्यादातर इंस्टाग्राम से होती है.

Rasha Car Collection

राशा थडानी के पास 2 कार है एक ऑडी है दूसरी लक्ज़री SUV लैंड रोवर डिफेंडर है.

यह था राशा थडानी की जीवनशैली और बायोग्राफी. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो कृपया ये पोस्ट अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ भी शेयर करें. धन्यवाद!

यह भी पढ़े:-Aman Devgan Biography बॉलीवुड के उभरते सितारे

यह भी पढ़े:-Top Places to Visit in Hyderabad हैदराबाद के टॉप 5 पर्यटन स्थल जो आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे

यह भी पढ़े:-Gukesh Dommaraju की लाइफस्टाइल और बायोग्राफी शतरंज में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन

यह भी पढ़े:-Top Ghats of Varanasi बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment