Tilak Varma Biography:-कभी सोचा है कि एक साधारण परिवार का बच्चा कैसे भारत की जर्सी तक पहुंचता है? पाकिस्तान को धूल चटाने वाले तिलक वर्मा की कहानी उसी जज़्बे की मिसाल है, जिसमें सपनों, संघर्ष और सटीक फोकस का सही मेल दिखता है. आज के इस आर्टिकल में आपको बताएँगे तिलक वर्मा के शुरूआती दिनों के बारे में, आईपीएल और इंटरनेशनल डेब्यू के बारे में.

Table of Contents
Tilak Varma Age and Early Life
तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ था और 2025 के हिसाब से उनकी उम्र 23 साल है. वे क्रिकेटर हैं, लेफ्ट हैंड बैटर के रूप में जाने जाते हैं. तिलक का बचपन आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में बीता, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी रुचि बहुत गहरी थी, इसी जुनून ने उन्हें तय करवाया कि जिंदगी में क्या करना है. घर की परिस्थिति आसान नहीं थी, फिर भी उनकी लगन कम नहीं हुई.

Tilak Varma Education
तिलोक की पूरी पढाई हैदराबाद में ही हुई है. स्कूल की शुरूआती पढाई तिलक ने Bharatiya Vidyalaya Bhavan Public School से की है. उसके बाद आगे की स्कूल की पढ़ाई उन्होंने Crescent Model English, Siyasat Nagar से की है और कॉलेज की पढाई तिलक ने Lepati Junior College से पूरी की है.
तिलक वर्मा ने कब क्रिकेट खेलना शुरू किया
सिर्फ 10 साल की उम्र में तिलक ने तेलंगाना की Legala Sports Academy में एडमिशन लिया. यहां तिलक वर्मा को कोच Salam Vyas ने क्रिकेट सिखाया और कोचिंग दी. उनके पिता ने ट्रेनिंग और किट का खर्च उठाने के लिए बहुत मेहनत की। जब परिस्थिति मुश्किल हुई, तब उनके कोच ने आगे आकर समर्थन दिया. इंटरव्यू में तिलक ने बताया कि जरूरत पड़ने पर उनके कोच ने सारे खर्चे कवर किए, और ट्रेनिंग के दौरान जरूरी चीजें उपलब्ध कराईं.
Tilak Varma Ranji Trophy Debut
तिलक ने 30 दिसंबर 2018 को 2018-19 रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. उन्होंने हैदराबाद की ओर से आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहला मैच खेला. इस सीजन ने उन्हें घरेलू सर्किट में पहचान दिलाई.
- मैच: 7
- रन: लगभग 215
- औसत: 147.26

Tilak Varma Under 19 World Cup
दिसंबर 2019 में तिलक 2020 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में चुने गए। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 6 मैच खेले और 86 रन बनाए। भले ही रनों का आंकड़ा बहुत बड़ा न रहा, लेकिन उनके गेम-अवेयरनेस और बैटिंग टेम्परामेंट पर नजरें टिक गईं। आगे चलकर 2025-26 दिलीप ट्रॉफी में उन्हें साउथ जोन टीम का captain नियुक्त किया गया.
क्रोनोलॉजी एक नज़र में:
- 2018: Ranji Debut
- 2019: T20 और List A Debuts
- 2020: U19 World Cup
- 2025-26: Duleep Trophy Captain, South Zone
Tilak Varma with Mumbai Indians
फरवरी 2022 की आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने तिलक को लगभग 1.9 करोड़ में खरीदा. टीम भले ही शुरुआती दो मैच हार गई, लेकिन तिलक की बल्लेबाजी की चर्चा होने लगी. आत्मविश्वास, शॉट सेलेक्शन और पावर गेम, तीनों ने ध्यान खींचा. लीग के दूसरे मैच में Dr. DY Patil Stadium, नवी मुंबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तिलक ने 33 गेंदों पर 61 की पारी खेली. यह न सिर्फ तेज थी, बल्कि जिम्मेदारी से भरी भी थी, जिसने दबाव में खेलने की उनकी क्षमता साबित की.
लगातार सीजन और रिटेंशन
- 2022: डेब्यू सीजन, अहम पारियां और बढ़ती भूमिका
- 2023-24: मुंबई इंडियंस के साथ जारी
- 2025: टीम ने 8 करोड़ में रिटेन किया
Tilak Verma International Debut
T20I Debut
3 अगस्त 2023, वेस्टइंडीज के खिलाफ, Brian Lara Stadium में तिलक ने अपना अंतरराष्ट्रीय T20 डेब्यू किया. यह कदम घरेलू और IPL प्रदर्शन के बाद उनके लिए स्वाभाविक अगला पड़ाव था.
ODI Debut
15 सितंबर 2023, बांग्लादेश के खिलाफ, R. Premadasa Stadium, कोलंबो में उन्होंने ODI डेब्यू खेला. लगातार रन बनाकर और लचीले बैटिंग रोल निभाकर उन्होंने इंडिया सेटअप में अपनी जगह बनाई.

Tilak Varma Family
तिलक वर्मा एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है. उनके पिता का नाम नम्बूरी नागाराजू वर्मा है जो की इलेक्ट्रीशियन थे. माँ का नाम गायत्री देवी है और वो एक गृहणी है. तिलक वर्मा का एक भाई भी है जिसका नाम तरुण वर्मा है.
Tilak Varma Net Worth and Car Collection
तिलक वर्मा के पास कई लक्ज़री कार है जैसे की:-
- Hyundai Creta
- BMW 7 Series
- Mercedes Benz SL
- Mahindra XUV 9 Electric SUV
कम उम्र में ही तिलक ने कई आय स्रोत बना लिए हैं. IPL कॉन्ट्रैक्ट, BCCI कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट, इन सबने उनकी कमाई बढ़ाई है.
- IPL 2022-2024: 1.7 करोड़
- IPL 2025: रिटेन, 8 करोड़
- BCCI Annual Fee: करीब 1 करोड़
- Brand Endorsements: लाखों रुपये
इन सब रिपोर्ट्स को देखते हुए तिलक वर्मा की नेट वर्थ करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गयी है.
यह भी पढ़े:-Pawan Singh Net Worth:- फिल्म, परिवार, पॉलिटिक्स और नेटवर्थ की पूरी जानकारी
यह भी पढ़े:-Monica Lewinsky Life : A Journey from Private to Public कौन थी मोनिका जिनका दिल धड़कता था अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन के लिए